ETV Bharat / state

अयोध्या: संघ सशक्तिकरण यज्ञ संपन्न, पीएम मोदी के आने पर शुरू होगा अश्वमेध यज्ञ

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 2:51 AM IST

यूपी के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का अध्यक्ष नृत्य गोपालदास को बनाए जाने पर सभी संतों ने खुशी जाहिर की है. वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने आज 'संघ सशक्तिकरण यज्ञ' का आयोजन किया.

etv bharat
अयोध्या में संघ सशक्तिकरण यज्ञ संपन्न.

अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्रीरामलला अस्थाई गर्भ गृह के निर्माण और न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी संतों ने खुशी जाहिर की है. वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने आज एक 'संघ सशक्तिकरण यज्ञ' का आयोजन किया. इसका आयोजन तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास की ओर से किया गया, जिसमें आरएसएस को मजबूती देने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ अग्नि में 1001 आहुति भी दी गईं.

अयोध्या में संघ सशक्तिकरण यज्ञ संपन्न.

'प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण की रखेंगे नींव'
स्वामी परमहंस दास ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि आज हमने संघ सशक्तिकरण यज्ञ का आयोजन किया था. इससे हम सभी सनातन धर्म में एकता विश्वास भाईचारा बना रहे. जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे, उस दिन एक राष्ट्रव्यापी अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद हम एक अश्वमेध यज्ञ घोड़ा भी छोड़ेंगे और जो भी राष्ट्रद्रोही या विरोधी उसे रोकेगा, उसका जवाब पीएम मोदी की ओर से मैं खुद दूंगा.

भगवान श्री राम के समय अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिससे सम्राट की उपाधि उन्हें मिली थी. उनके अधीन सभी राजा आकर नतमस्तक होते थे उसी तरह से आज पीएम मोदी भी एकछत्र राज करने जा रहे हैं और पूरे विश्व में अब उनकी जय-जयकार होगी और पूरा विश्व भारत के आगे नतमस्तक होगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में भगवान राम को स्वर्ण सिंहासन पर किया जाए विराजमान: पीठाधीश्वर परमहंस दास

'विश्व को शांति संदेश देने के लिए अश्वमेध यज्ञ का होगा आयोजन'
तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा कि देश द्रोह, गोहत्या करने वालों की सजा सिर्फ मृत्यु होगी. राष्ट्रवादी विचारधारा से विश्व को शांति संदेश देने के लिए अश्वमेध यज्ञ होगा. इसकी शुरुआत आज संघ सशक्तिकरण यज्ञ से की गई है. अश्वमेध यज्ञ का स्वरूप आज इसे पूरा किया गया है, पीएम मोदी के मंदिर की नींव रखने पर इसे और आगे बढ़ाया जाएगा.

'जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र चाहिए बनना'
परमहंस दास ने कहा कि देश को सशक्त बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष योगदान है. जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के लिए पीएम मोदी को सक्षम बनाने की कामना के लिए भी वो अश्वमेध यज्ञ होगा. भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र बनाना चाहिए. गौ को राष्ट्रीय पशु मानते हुए संरक्षण दिया जाना चाहिए. इसी प्रकार से अन्य कई योजनाएं हैं, जो आरएसएस आगे आने वाले समय में पीएम मोदी के माध्यम से कराएगा, जिससे पूरे विश्व मे भारत की पहचान बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.