ETV Bharat / state

अयोध्या के कुमारगंज इलाके में खेत में मरे मिले लगभग 3 दर्जन कौवे, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:33 PM IST

अयोध्या के कुमारगंज इलाके में खेत में मरे मिले लगभग 3 दर्जन कौवे, मचा हड़कंप
अयोध्या के कुमारगंज इलाके में खेत में मरे मिले लगभग 3 दर्जन कौवे, मचा हड़कंप

वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं आ गई है जो पक्षियों के बाद आमजन को भी अपना निशाना बना ले. जानकारी के मुताबिक वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को अपने खेत व बाग की ओर गए तो पेड़ो के नीचे तथा सरसों व गन्ने के खेतों में बड़ी संख्या में कौवे मृत पड़े देखा.

अयोध्या. खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव स्थित बाग एवं खेत में लगभग तीन दर्जन कौवों के मृत मिलने से मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. भारी संख्या में कौवों की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कौवों के शव को कब्जे में लेते हुए वन रेंज कार्यालय ले गए. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बड़ी संख्या में कौवो की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. इतनी बड़ी संख्या में कौवों की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं.

वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं आ गई है जो पक्षियों के बाद आमजन को भी अपना निशाना बना ले. जानकारी के मुताबिक वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को अपने खेत व बाग की ओर गए तो पेड़ो के नीचे तथा सरसों व गन्ने के खेतों में बड़ी संख्या में कौवे मृत पड़े देखा.

ग्रामीणों ने कौवों के मरने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर पी सिहं को दी. जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी श्री सिंह, बीट प्रभारी वन दरोगा हौसिला प्रसाद पांडेय, वनरक्षक दीपक शुक्ला की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत पड़े कौवों को उठवा लिया और वन रेंज कार्यालय ले आए.

सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी खंडासा सूर्यपाल वर्मा द्वारा मृतक कौवों का पोस्टमार्टम किया गया. वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर.पी सिंह ने बताया कि लगभग 35 कौवों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस कारण से हुई है, उसकी पुष्टि हो सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.