ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सवः एक साथ 50 हजर लोगों ने उतारी भारत मां की आरती और गाया वंदे मातरम गीत

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:48 PM IST

रामनगरी अयोध्या में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 50 हजार लोगों ने एक साथ भारत माता की आरती उतारी और वंदेमातरम गीत गाया.

आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद लोग.
आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद लोग.

अयोध्याः देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 50000 लोगों ने एक साथ भारत माता की आरती उतारी और वंदे मातरम गीत गाया.

आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद लोग.
आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद लोग.

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ स्कूली बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई.

आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद अतिथि.
आजादी का अमृत महोत्सव में मौजूद अतिथि.
गौरतलब है कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बीते 2 माह से नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जा रहा है. इन कार्यक्रमों का समापन रविवार की दोपहर शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि अमृत महोत्सव समापन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने वंदे मातरम गीत गया और भारत माता की आरती उतारकर वर्तमान पीढ़ी को आजादी के दीवानों की कहानियों के बारे में रूबरू कराया गया.

इसे भी पढ़ें-उद्यमी लक्ष्मी मित्तल परिवार संग पहुंचे संकट मोचन मंदिर, किये दर्शन-पूजन

इसके साथ ही आज ही के दिन शहीद हुए अशफाक उल्ला खां को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही सैनिक परिवार के लोगों का सम्मान भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.