ETV Bharat / state

शिवपाल सिंह यादव बोले, षडयंत्र कर विपक्षों दलों को फर्जी मुकदमों में फंसा रही भाजपा

author img

By

Published : May 6, 2023, 6:52 PM IST

etv bharat
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने औरैया जनपद का दौरा किया. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर लोगों से समर्थन मांगा.

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव

औरैयाः जिले में आगामी 11 मई को निकाय चुनाव के मतदान होने हैं, जिसको लेकर औरैया नगर पालिका सदर सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी राजकुमार दुबे व समाजवादी पार्टी से अनूप गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला है. इस दौरान दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक जनपद में डेरा जमाए हुए हैं और जनसभाएं कर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की हुंकार भर रहे हैं.

शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे औरैया नगर पालिका सीट में स्थिति ईशा वाटिका मैरिज होम में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने अपने प्रत्याशी अनूप गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर समर्थन मांगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी नगर पालिका नगर पंचायत सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं और सभी सीटों पर हमारी पार्टी की सरकार भी बनेगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम कर रहा है. सभी विपक्षी दलों को यह आभास हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र कर उन सभी को फर्जी मुकदमे में फंसाकर उन्हें खत्म करना चाहती है. शिवपाल का दावा है कि जनता के साथ-साथ सभी ने मन बना लिया है कि 2024 के चुनाव ही नहीं, बल्कि इस नगर निकाय चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है.

वहीं, दोपहर करीब 2:00 बजे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी औरैया सदर सीट का दौरा किया. उन्होंने पुराना नुमाइश मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार में आप सभी विकास कार्य देख ही रहे हैं और इस निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत हासिल कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी और प्रदेश में विकास की गंगा बहाएगी.

उन्होंने कहा कि जनपद की सभी सीटों पर पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है. जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था से न सिर्फ खुश है, बल्कि बीजेपी को पूर्ण समर्थन भी दे रही है. वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पास न तो कोई एजेंडा है न कोई नीति है पार्टी के नेता अपने ऐसी कमरा में बैठकर घर की राजनीति कर रहे हैं और जनता के सुख-दुख में उन्हें कोई लेना-देना नहीं.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.