औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 2:12 PM IST

औरैया पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औरैया के दौरे पर हैं. जहां वह भारत सरकार सहायतित योजना फेज 3 के तहत 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज औरैया का शिलान्यास किया है, साथ ही सीएम योगी ने बाल सेवा योजना, स्वंय सहायता समूह और आयुष्मान कार्ड वितरित किए हैं.

औरैया: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज औरैया के दौरे पर हैं. सीएम का हेलीकॉप्टर ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान पर उतरा. जहां वह सीधे मंच पर पहुंचे. इसके बाद भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के तहत 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज औरैया का शिलान्यास किया है, साथ ही सीएम योगी ने बाल सेवा योजना, स्वंय सहायता समूह और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए. सीएम संग पंडाल में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद राज्य सभा सांसद गीता शाक्य, बिूधना विधायक विनय शाक्य मौजूद हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आईजी और कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं.


योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को 280 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया. साथ ही करीब 109 करोड़ की 12 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.

कुछ ही देर में औरैया पहुंचेंगे सीएम योगी
कुछ ही देर में औरैया पहुंचेंगे सीएम योगी


यह भी पढ़ें- आज 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100 रुपये




योगी आदित्यनाथ की दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बताए जा रहे हैं. सीएम के दौरे से पहले प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं बरतना चाहता है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जनपदों की पुलिस मौके पर मौजूद है. इसके साथ ही लोगों की मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच पड़ताल कर कार्यक्रम पांडाल में जाने दिया जा रहा है.

औरैया पहुंचे सीएम योगी
औरैया पहुंचे सीएम योगी

इनका हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

मेडिकल कॉलेज समेत राम मनोहर लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय, भगौतीपुर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बबुआ का लोकार्पण, 50 शैय्या मैटरनिटी विंग का लोकार्पण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर का लोकार्पण, अग्निशमन केंद्र बिधूना, अरिंद नदी पर पुल, 184 पंचायत भवन, 415 सामुदायिक शौचालय, 284 मार्ग का लोकार्पण, 59 मार्गों का शिलान्यास, वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ का शिलान्यास भी किया है.

वैसे औरैया को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री का चुनाव से ठीक पहले यहां पर विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना अहम माना जा रहा है. आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि औरैया की इन विकास परियोजनाओं के जरिए उसके प्रत्याशियों को जीत में मदद मिलेगी.

Last Updated :Nov 6, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.