ETV Bharat / state

2022 के शुरू होने से पहले ही प्रेमी जोड़े ने छोड़ दी दुनिया, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:30 PM IST

यूपी के औरैया में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी और प्रेमिका का शव घसारा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है.

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या.
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या.

औरैयाः साल 2021 के आखिर दिन जिले में एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. अछल्दा और घसारा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी के शुक्रवार की सुबह प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों का सिर और शरीर अलग मिला है.

अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पैतुआ निवासी सर्वेश कुमार (21) एवं खुमानपुर निवासी निशा (17) के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी-प्रेमिका गुरुवार शाम को अचानक लापता हो गए थे. पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात्रि को ही सर्वेश और निशा ने घसारा रेलवे स्टेशन के पास घाटमपुर के सामने डाउन ट्रैक पर अपना सिर रखकर लेट गए थे. ट्रेन आई तो दोनों के सिर और शरीर अलग हो गया.

इसे भी पढ़ें-घरवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने खुद को मार ली गोली

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक पर पड़े शवों को देखा तो रेल कर्मचारियों को सूचित किया. इसके बाद रेल कर्मियों ने अछल्दा थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. दोनों गुरुवार देर शाम से घर से लापता थे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं. दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.