औरैया में हुई बेमौसम बरसात से किसान परेशान, फसलें हो रही बर्बाद

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

etv bharat

यूपी के औरैया में स्थित भाग्यनगर विकास खण्ड में हुई बेमौसम बरसात से किसानों की फसलें काफी प्रभावित हुई हैं. बरसात के कारण से जिले के किसान काफी परेशान हैं.

औरैया: जिले के भाग्यनगर विकास खण्ड के अलग-अलग गांवों में बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बरसात ने किसानों की फसलों पर काफी दुष्प्रभाव डाला है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. जिले के किसानों का कहना है कि उनके लिए बरसात की यह मार काफी दुखद है.

बेमौसम बरसात से किसान परेशान.
आलू और दलहन का भारी नुकसानजिले में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं इसका असर किसानों की फसलों पर भी पड़ा है. किसानों की फसलों पर बरसात के चलते प्रमुख दो पैदावार बाधित हुई हैं, जिनमें आलू और दलहन की फसल प्रमुख बताई जा रही है.ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसान अश्वनी कुमार बताते हैं कि बरसात के चलते किसानों की दो फसलों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है. लगभग 40% का अनुमानित नुकसान आंकलन के दौरान पाया गया है. दलहन और आलू की फसलों की उपज में कमी आई है. आलू की बेल खेतों में ही झुलस गई है तो कुछ जड़ों से अलग हो गई हैं.
Intro:स्लग--बेमौशम बरसात से किसानों की फसलों पर पड़ा असर।

स्पेशल स्टोरी।

एंकर--खःबर यूपी के औरैया जनपद स्थित भाग्यनगर विकास खण्ड के अलग अलग गांवों से है।जहाँ बेमौशम बरसात ने किसानों की फसलों पर दुष्प्रभाव डाला है।जिसके चलते किसान काफ़ी परेशान हैं।कुदरत की यह म
मार किसानों के लिए दुखद बनी हुई है।

Body:वीओ--तीन दिन से लगातार हो रही बरसात के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं इसका असर किसानों की फसलों पर भी पड़ा है।किसानों की फसलों पर बरसात के चलते प्रमुख दो पैदावार बाधित हुई हैं।जिनमे आलू, और लहा की फसल प्रमुख बताई जा रही है।

Conclusion:वीओ--ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसान अश्वनी कुमार बताते हैं कि बरसात के चलते किसानों की दो फसलों पर प्रभाव पड़ा है।लगभग 40 % का अनुमानित नुकसान आंकलन के दौरान पाया गया है।लहा और आलू की फसलों की उपज में कमी आई है।आलू की बेल खेतो में ही झुलस गई हैं।तो कुछ जड़ों से अलग हो गई है।

वन 2 वन विशाल त्रिपाठी
Last Updated :Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.