ETV Bharat / state

औरैया: लाखन सिंह राजपूत के राज्यमंत्री बनने पर समर्थकों ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

यूपी के राजभवन में योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया गया है. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें से ही दिबियापुर विधानसभा से विधायक लाखन सिंह राजपूत को राज्यमंत्री बनाया गया. राज्यमंत्री बनते ही समर्थक लाखन सिंह राजपूत के घर पहुंचे और जमकर जश्न मनाया.

खुशी मनाते नव नियुक्त राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के समर्थक.

औरैया: जिले से जहां एक ओर योगी सरकार ने मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल कर खुशियां प्रदान की हैं, तो वहीं मंत्रिमंडल में स्थान पाए मंत्रियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक लाखन सिंह राजपूत को योगी सरकार ने मंत्रिमंडल में शामिल किया है और उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया गया है. राज्यमंत्री बनते ही लाखन सिंह के समर्थक उनके घर पहुंचे और जमकर जश्न मनाया.

राज्यमंत्री बनने पर समर्थकों ने मनाया जमकर जश्न
वर्तमान विधायक और हाल ही में नवनियुक्त राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के मंत्री बनते ही उनके समर्थक घर पहुंचे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया.

योगी सरकार में 18 नये चेहरों को मिली जगह, 55 हुई मंत्री परिषद की संख्या

नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने भी मनाया जश्न
वहीं समस्त समर्थकों के साथ बीजेपी के दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल विधायक आवास पहुंचे और जश्न में शामिल हुए. साथ ही उन्हें भी समर्थकों ने सम्मानित किया.


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अरविद पोरवाल ने कहा कि मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और उन्होंने लाखन सिंह राजपूत को बधाई देते हुए कहा कि वो पहली बार विधायक और पहली बार में ही राज्य मंत्री पद ये उनका कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान और संगठन के प्रति ईमानदारी का इनाम है.

Intro:एंकर--खबर यूपी के औरैया से जहां एक ओर योगी सरकार ने मंत्री मंडल में नए चेहरों को शामिल कर खुशियां प्रदान की हैं तो वहीं मंत्री मंडल में स्थान पाए मंत्रियों के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिबियापुर विधान सभा से बीजेपी विधायक लाखन सिंह राजपूत को योगी सरकार ने मंत्री मंडल में स्थान दिया है और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया गया है।


Body:वीओ--वर्तमान विधायक व हाल ही में नव नियुक्त राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के आवास पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है समर्थकों के साथ साथ स्थानीय लोग भी काफी उल्लासित दिखाई दिए लोगों ने विकास की आशा तो लगाई ही साथ ही आने वाले समय में जनपद की तस्वीर बदलने की आशा लगाई।


Conclusion:वहीं बीजेपी के समस्त समर्थकों के साथ दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल ने विधायक आवास पर जाकर बधाई दी साथ ही उन्हें भी समर्थकों का सम्मान प्राप्त हुआ। बाइट--नगर पंचायत अध्यक्ष बाइट--समर्थक बाइट स्थानीय
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.