ETV Bharat / state

अमरोहा में प्रधान प्रत्याशी को गोली लगने का मामला, एसपी ने किया इनकार

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:56 PM IST

यूपी के अमरोहा में वोटिंग के दौरान प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामना आया है. इस घटना के संबंध में एसपी का कहना है कि किसी को गोली नहीं लगी है, बल्कि हल्की चोट आई है.

एसपी अमरोहा
एसपी अमरोहा

अमरोहा: जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव आरकपुर में वोटिंग के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी कमल सिंह को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया था. इस मामले में अमरोहा जनपद के एसपी ने गोली लगने की घटना से इनकार किया है. एसपी ने कहा है कि किसी को गोली नहीं लगी है, बल्कि हल्की चोट आई है.

जानकारी देती एसपी.

एसपी ने कहा थाना रजबपुर में आरकपुर माफी गांव है. वहां से दो प्रत्याशियों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. तत्काल सारी फोर्स वहां भेज दी गई है. उसी क्रम में सूचना मिली थी कि कमल नाम का एक प्रत्याशी है उसको गोली लगी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है, बल्कि हल्की चोट आई है. एसपी का कहना है कि उनकी हालत सामान्य है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

एसपी ने बताया कि गांव वालों से बात हुई है. इसमें एक पक्ष की बदमाशी थी जिसके बेसिस पर कुछ लोगों को हमने हिरासत में भी लिया है. एक वीडियो मिली है जिसमें एक लड़का हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. उस लड़के को हमने हिरासत में भी लिया है और अग्रिम कार्रवाई उसमें की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.