ETV Bharat / state

अमरोहा में हसनपुर विधानसभा की जनता को बीजेपी विधायक ने किया निराश, चुनाव में लोग चुकता करेंगे हिसाब

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 4:16 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसमें सभी राजनीतिक दल ने अपनी तैयारी में जुट गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा में लोगों का हाल जाना.

reality-check-of-development-work-at-hasanpur-assembly-seat-number-42-in-amroha
reality-check-of-development-work-at-hasanpur-assembly-seat-number-42-in-amroha

अमरोहा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सरकार चुनने की रणभेरी बज चुकी है. सभी राजनीतिक दल आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम अमरोहा की हसनपुर विधानसभा (42) क्षेत्र में पहुंची. टीम ने यहां के लोगों की परेशानियां जानने की कोशिश की. साथ ही ये भी जानना चाहा कि पांच साल पहले उन्होंने जिसको अपना नुमाइंदा चुना था, वो उनकी कसौटी पर कितना खरा उतरा.

हसनपुर विधानसभा के गांवों में पहुंची ईटीवी भारत की टीम


ईटीवी भारत की टीम से अमरोहा जिले के हसनपुर विधानसभा के लोगों ने बताया कि विधायक तो उनके क्षेत्र में दिखायी ही नहीं देते है. जनता की राय और बड़े मुद्दों को जानने के लिए स्तर पर पहुंची. दरअसल यहां के लोगों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा (42) सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह खड़क बंशी सिर आखों पर बिठाया और उनको विधायक चुनकर यूपी विधानसभा में भेजा.

हसनपुर विधानसभा सड़क पर भरा पानी
हसनपुर विधानसभा सड़क पर भरा पानी

यहां के लोगों ने कहा कि बीजेपी विधायक ने वायदों के मुताबिक काम नहीं किया. विधायक ने जो विकास का वादा किया था वो पांच साल में हकीकत नहीं बन पाया. अब लोग ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि चुनाव के बाद विधायक क्षेत्र में एक बार भी नहीं दिखे. यहां के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क मुख्य मुद्दे हैं. लोगों का आरोप है कि यहां कोई खास काम नहीं हुआ. जब हमने यहां के विकास के बारे में पूछा तो लोगों का कहना था कि विकास तो दूर की बात है, यहां तो सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं.

हसनपुर विधानसभा जलभराव
हसनपुर विधानसभा जलभराव
हसनपुर विधानसभा (42) के गांव ख्यालीपुर के लोगों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर हर समय जलभराव रहता है. इस रास्ते से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी भी कई बार होकर गुजरे लेकिन इस रास्ते के दिन नहीं बहुरे. इसको बनवाने के लिए कई बार गांव के लोग फरियाद लेकर क्षेत्रीय विधायक के पास पहुंचे लेकिन उनसे पांच साल में आश्वासनों के लॉलीपॉप के अलावा कुछ नहीं मिला.
हसनपुर विधानसभा सड़क में रास्तों का हाल
हसनपुर विधानसभा सड़क में रास्तों का हाल
हसनपुर विधानसभा (42) में लगभग सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जो हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. इनमें गांव मोहम्मदाबाद, धौरिया, बिड़ला, सतेड़ा, मटैना, चक्की मंडी, रुखालू, सिरसा गुर्जर प्रमुख हैं. इसके अलावा कई गांव ऐसे हैं जिनमें बाढ़ की वजह से बहुत नुकसान होता है. इन गावों के रास्ते भी बेहद जर्जर हालत में हैं. इन पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. क्षेत्रीय विधायक से सैकड़ों बार कहने के बावजूद भी उनके कान पर कोई जूं नहीं रेंगी.

ये भी पढ़ें- किसान संगठन में दो फाड़, भानू गुट के अध्यक्ष ने कहा- भारत बंद किसानों के हित में नहीं

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इन गांवों में पानी भर जाता है. बारिश के पानी का उचित निकासी ना होने के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ जाती है. लोगों ने बताया कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जावली खालसा में स्थित श्मशान घाट भी पिछले वर्ष बाढ़ की चपेट में आकर गंगा में जलमग्न होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था. मगर अभी तक श्मशान घाट का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे मोहम्मदाबाद से होकर हसनपुर को जाने वाला मार्ग की हालत जर्जर है. आए दिन यहां पर हादसे होते हैं, पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.