ETV Bharat / state

अमरोहा में केशव मौर्य की विशाल रैली, संगीता चौहान के लिए मांगे वोट

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:57 PM IST

अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य दूसरी बार रैली करने जिले में पहुंचे थे. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए केशव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की.

रैली
रैली

अमरोहाः जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार अपने चरम पर है. सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक करने में लगे हैं. वहीं भाजपा अपनी इस मामले में सबसे आगे नजर आ रही है, क्योंकि इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है, जिसको देखते हुए बड़े नेताओं की जनसभा कराई जा रही हैं. वहीं बीते 24 सितंबर को भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमरोहा के गांव पपसरा पहुंचे थे.

केशव प्रसाद मौर्य की रैली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान के समर्थन में रझोहा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया था. शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 2017 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई थी. भाजपा के आते ही प्रदेश से भूमाफिया, गुंडे और भ्रष्टाचारी आज प्रदेश छोड़ चुके हैं. हमारा लक्ष्य सिर्फ यूपी की जनता को विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाने का है. केशव ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से प्रदेश की माताओं-बहनों को घर से बाहर निकलने में कोई डर नहीं है और आज महिलाएं-बहनें सुरक्षित हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि देश में 60 सालों तक अन्य पार्टियों की सरकारें थी, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. भाजपा शासन में गुंडाराज खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जो कि देश में गुंडाराज खत्म कर सकती है और सभी को एक साथ लेकर चल सकती है. बता दें कि नौगांवा सादात सीट से चुनाव जीतकर चेतन चौहान कैबिनेट मंत्री बने थे. कोरोना की वजह से चेतन चौहान का निधन हो जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. वहीं अब उनकी पत्नी सुनीता चौहान इस सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.