ETV Bharat / state

उत्तराखंड त्रासदी से बचकर आए मजदूरों की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:21 PM IST

उत्तराखंड त्रासदी में यूपी के अमरोहा के पांच मजदूर लापता हो गए थे. इन पांचों मजदूरों का संबंध एक ही गांव से था. गुरुवार देर रात पांचों मजदूर सकुशल घर लौट आए हैं.

मजदूरों से बातचीत.
मजदूरों से बातचीत.

अमरोहा: उत्तराखंड त्रासदी में लापता अमरोहा के पांच मजदूर गुरुवार देर रात सुरक्षित घर लौट चुके हैं. घर पहुंचने के बाद उन्होंने आपबीती बताई. लौट आए मजदूरों के घरों में खुशी का माहौल है.

मजदूरों के साथ बातचीत.

सुरक्षित बचाए गए मजदूर

उत्तराखंड के चमोली में पिछले दिनों ग्‍लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में आई बाढ़ के बाद मची तबाही में कई लोग लापता हो गए. इनमें कई ऐसे मजदूर भी हैं, जो तपोवन में हाइड्रल पावर प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे थे. नदी में आए जल-प्रलय में अमरोहा जनपद के पांच मजदूर लापता हो गए थे. बुधवार को इन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया. गुरुवार को ये मजदूर अपने गृह जनपद पहुंचे. घर पहुंचने पर मजदूरों के परिजनों में खुशी का माहौल है.

मजदूरों ने बताई आपबीती

ईटीवी भारत की टीम ने मजदूरों से आपबीती सुनी. मजूदरों ने बताया कि एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार पुल के दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए काम कर रहा था. जोशीमठ की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट कुमकुम जोशी को उनके लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था करने का प्रभार दिया गया. उन्होंने कहा कि शहर तक पहुंचने में लगभग 3 दिन लग गया, जहां मोबाइल सेवा है. तीन दिनों बाद घरवालों से संपर्क हुआ. मजदूर सनी दत्त ने बताया कि संपर्क नहीं हो पाने पर इन लोगों को लापता घोषित कर दिया गया. संपर्क होने के बाद जब रानी गांव पहुंचे तो एनडीआरएफ, आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क हुआ. इसके बाद घर वालों से संपर्क किया, तब घर पहुंचे.

टूट चुकी थी उम्मीद

परिजनों ने बताया कि पांचों युवकों सनी दत्त, महिपाल, राजवीर , कावेन्द्र और रोहित के वापस लौटने पर घर में खुशी का माहौल है. उम्मीद नहीं थी कि वे घर लौटेंगे, क्योंकि बाढ़ में लापता हुए कई मजदूरों का अभी भी पता नहीं चल सका है.

'मुश्किल हो रहा परिवार का भरण-पोषण'

मजदूर कावेंद्र ने बताया कि आज से तीन महीने पहले उत्तराखंड काम करने गए थे, लेकिन एक भी दिन का वेतन नहीं मिला है. इस आपदा के बाद भी उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई मदद नहीं की है. परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.