बारातियों की भीड़ देख लड़कीवालों ने रखी शर्त, आधार कार्ड दिखाओ दावत खाओ

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:22 PM IST

Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर कस्बे में आयोजित शादी समारोह में अचानक बरातियों की फौज आ धमकी. इस भीड़ को देखकर लड़कीवालों ने नायाब रास्ता निकाला. उन्होंने बरातियों को आधार कार्ड दिखाने पर ही दावत में शामिल होने की शर्त रख दी. इससे नाराज कई बरातियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

अमरोहा : अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारातियों से आधार कार्ड दिखाने को कहा जा रहा है. आधार दिखाओ दावत खाओ वाला वीडियो 6 दिन पुराना है. घटना 21 सितंबर की है. आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से हसनपुर के एक मोहल्ले में बारात गई थी. डिनर के समय में अचानक मेहमानों की तादाद लड़कीवालों के अनुमान से अधिक हो गई. इसके बाद दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के पक्ष के सामने यह शर्त रख दी कि जो मेहमान आधार कार्ड दिखाएंगे, उन्हें ही डाइनिंग एरिया में एंट्री मिलेगी. नतीजा यह हुआ कि जिन मेहमानों के पास आधार कार्ड नहीं था, वे लोग बिना दावत खाएं ही लौट गए. इससे नाराज किसी मेहमान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

लड़की वालों का कहना है कि 21 सितंबर को हसनपुर के एक मोहल्ले में दो अलग-अलग घरों में बरात आईं थी. जब एक बरात में खाना शुरू हुआ तो दोनों समारोहों के बराती एक ही जगह खाने के लिए आ धमके थे. दो बारात की भीड़ एक जगह इकट्ठी होने से मेजबान परेशान हो गए और खाने को बंद कर दिया गया. फिर लड़की पक्ष ने तय किया कि जिस मेहमान के पास आधार कार्ड या पहचान पत्र होगा, वही दावत कक्ष में प्रवेश करेगा. अचानक हुए आधार कार्ड के डिमांड से असली बराती भी चक्कर में पड़ गए क्योंकि सभी के पास मौके पर आधार कार्ड नहीं था. शादी के इस कार्यक्रम में कई बार हंगामे की स्थिति बनी, लेकिन समझदार लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कर दिया.

पढ़ें : अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.