ETV Bharat / state

चंद्रशेखर ने लव जिहाद कानून को बताया भाजपा का एजेंडा

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है. किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है. लव जिहाद भाजपा का एक एजेंडा है.

चंद्रशेखर आजाद.
चंद्रशेखर आजाद.

अमरोहाः भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद शनिवार को अमरोहा में एक शादी समारोह में शिरकत की. शादी समारोह के मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए लव जिहाद को मुद्दा बनाया है. चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले दो महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही थी.

जानकारी देते चंद्रशेखर आजाद.

मजबूरी में किसान कर रहे आंदोलन
मजबूरी में किसानों दिल्ली पहुंचकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि संविधान हमें अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार देता है लेकिन सरकारें किसानों की आवाज को लाठियों, आंसू गोलों से पानी के बौछार से दबा रही हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार को किसानों का आंदोलन प्रत्येक वर्ग से जुड़ा हुआ है. अगर यह आंदोलन और बढ़ गया तो सरकार की कुर्सियां हिल जाएंगी.

पूजीपतियों को लाभ पहुंचा रही बीजेपी सरकार
लव जिहाद कानून पर चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार है. बीजेपी अपना एजेंडा सेट करने के लिए लव जिहाद को मुद्दा बना रही है. बीजेपी धर्म और राष्ट्रवाद के एजेंडे में राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों और किसानों की कमर तोड़ी है. जो गन्ने का पिछला भुगतान है वह सरकार ने अभी तक नहीं करवाया है. बीजेपी सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है. सरकार कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है और गरीबों को सता रहे हैं.

बदले की भावना से आजम खान पर कार्रवाई कर रही सरकार
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश सरकार आजम खान पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. आजम खान का सबसे बड़ा दोष यह है कि वह मुसलमान है और दूसरा बड़ा दोष यह है. आजम खान ने तालीम के लिए एक बड़ी यूनिवर्सिटी खोली है, जिसमें मुस्लिम और गरीब बच्चे पढ़ सकें. लेकिन भाजपा सरकार यह नहीं चाहती के गरीब बच्चे पढ़ें.

Last Updated : Nov 28, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.