गुरुवार से चालू हो सकता बृजघाट का पुराना पुल, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:00 PM IST

कल से चालू हो सकता बृजघाट का पुराना पुल, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

गंगा स्नान मेले से पहले ब्रजघाट का पुराना पुल चालू होना है. एक पुल पर ज्यादा वाहन गुजरने से जाम लग जाता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बृजघाट पुल के चालू होने से इस ट्रैफिक को बांटने और इसे नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

अमरोहा : जनपद के गजरौला बृजघाट का पुराना फ्लाईओवर जो कई वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था, अब दोबारा चालू होने जा रहा है. इसकी मरम्मत पूरी हो चुकी है. गुरुवार से इस पर वाहन दौड़ने लगेंगे. पुल चालू होने से राहगीरों को जाम से राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि 2020 में 25 करोड़ की लागत से बृजघाट पुल की मरम्मत की गई. कुछ दिन बाद ही पुल के पिलर नीचे पानी में धंस गए. इसके बाद पुल को फिर से बंद कर दिया गया. मगर 10 मई 2021 को दोबारा पुल की मरम्मत शुरू की गई. 6 महीने बाद अब यह पुल दोबारा चालू होने जा रहा है.

कल से चालू हो सकता बृजघाट का पुराना पुल, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

बुधवार को इसकी मरम्मत पूरी किए जाने की बात कही गई. संभावना है कि इस पुल पर गुरूवार से वाहन दौड़ने लगेंगे.

गौरतलब है कि जिलाधिकारी के लगातार निर्देशों के चलते कर्मचारियों ने इसकी मरम्मत तेज कर दी थी. वैसे भी गंगा स्नान से पहले ब्रजघाट का पुराना पुल चालू होना है. एक पुल पर ज्यादा वाहन गुजरने से जाम लग जाता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पुराना और जर्जर पुल को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई थी. बृजघाट पुल के चालू होने से इस ट्रैफिक को बांटने और इसे नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने ब्रजरज महोत्सव का किया उद्घाटन, लिट्टी-चोखा का लिया स्वाद

एक पुल पर लगता था ज्यादा जाम

पुराने पुल के बंद हो जाने से एक पुल से हाईवे वन-वे चलने लगा. इसके बाद तीर्थ नगरी बृजघाट पर हर अमावस्या एवं पूर्णिमा को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुल पर 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. उम्मीद जताई जा रही है कि पुराने पुल के चालू होने से राहगीरों को जाम से राहत मिलेगी.


गंगा स्नान मेले से पूर्व दिया गया था पुल की मरम्मत का निर्देश

19 नवंबर को गंगा स्नान है. इस बार तिगरी एवं बृजघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इस दौरान लोगों को जाम से राहत मिल सके, इसके लिए अमरोहा जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी ने कर्मचारियों को जल्द से जल्द पुल की मरम्मत के निर्देश दिए थे.

शर्वे इंजीनियर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि इस पुल की मरम्मत का कार्य 6 महीने से चल रहा है. संभावना है कि इसकी मरम्मत बुधवार तक पूर्ण हो जाएगी. अमरोहा जिला अधिकारी के निर्देश के बाद इसे गुरूवार से चालू कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.