ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में बने रहे थे तमंचे, पुलिस ने की छापेमारी

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:35 PM IST

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापे मारी करते हुए तमंचे बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अमरोहा पुलिस ने छापेमारी में अवैध असलाह फैक्ट्री का किया खुलासा

अमरोहा में पुलिस ने की छापेमारी.
अमरोहा में पुलिस ने की छापेमारी.

अमरोहाः रहरा थाना पुलिस ने जनपद में शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने फैक्ट्री से तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे, जिंदा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना के आधार पर छापे मारी की.

गन्ने के खेत में चल रही थे फैक्ट्री
अमरोहा पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि रहरा थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के जंगल में गन्ने के खेत के अंदर काफी लंबे समय से कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद थाना रेहरा प्रभारी ने टीम के साथ छापेमारी की. जहां शस्त्र बनाते हुए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए. इनमें से दो अमरोहा के रहने वाले हैं.

फैक्ट्री से मिले तमंचे बनाने के उपकरण
एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर बदमाशों के कब्जे से चार बने तमंचे, 17 अधबने तमंचे, एक बंदूक और दो कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा फैक्ट्री से तमंचे बनाने में उपयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपराधियों का रहा है इतिहास
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है. यह काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थे. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.