ETV Bharat / state

अमरोहा में कार ने टेंपो को मारी टक्कर, दो की मौत और 7 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:59 PM IST

अमरोहा में कार की जोरदार टक्कर से टेंपो में सवार एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं.

etv bharat
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/03-July-2022/up-amr-01-accidenthighway-10077_03072022134225_0307f_1656835945_555.mp4

अमरोहाः जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर रविवार को भीषड़ सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल मे भर्ती करावाया.

कोतवाली डिडौली क्षेत्र के पुल से रविार दोपहर को टेंपो पाकबड़ा से जोया जा रहा था. टेंपो में 12 लोग सवार थे. तभी टेंपो में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद टेंपो में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में ओवैस पुत्र ईशाक निवासी चौधरपुर और अरसूमा निवासी बलराम पुर थाना विलारी की मौके पर मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-अलीगढ़: मिड-डे मील में छात्रों को सड़े टमाटर की सब्जी खिलाने पर हंगामा, स्कूल में लगाया ताला


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.