ETV Bharat / state

Accident in Amroha : सड़क पार करते समय कार की टक्कर से छात्र की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:51 PM IST

अमराेहा के हसनपुर में सड़क पार करते समय एक कार ने सड़क पार कर रहे छात्र काे टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौत हाे गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अमराेहा में हादसा सीसीटीवी में कैद हाे गया.
अमराेहा में हादसा सीसीटीवी में कैद हाे गया.

अमराेहा में हादसा सीसीटीवी में कैद हाे गया.

अमराेहा : जिले के हसनपुर इलाके में साेमवार की शाम काे हसनपुर- संभल मार्ग पर हादसा हाे गया. सड़क पार कर रहे छात्र काे तेज रफ्तार से जा रही कार ने रौंद दिया. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हाे गया. हादसे के बाद मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लाेग भी पहुंच गए. आनन-फानन में परिवार के लाेग छात्र काे लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे. यहां छात्र काे मृत घोषित कर दिया गया. हादसे की यह घटना सीसीटीवी में कैद हाे चुकी है.

बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्ला कॉलोनी निवासी अनवर मलिक का 9 वर्षीय बेटा अब्दुल समद सोमवार की शाम संभल-हसनपुर मार्ग पर सड़क पार कर रहा था. इस दौरान उझारी की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन घायल छात्र काे लेकर नगर के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताते हैं कि हादसे के दौरान परिजन परिवार में होने वाली शादी समारोह की तैयारियों में लगे हुए थे. पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि समद 8 भाई-बहनों में चौथे नंबर का था. वह कक्षा 4 में पढ़ता था. हादसा सीसीटीवी में कैद हाे चुका है. इससे कार छात्र काे टक्कर मारती हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : Amroha में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.