अटल जयंती पर अमेठी को मिला 10 अरब का तोहफा, नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:38 AM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

अमेठी में शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 10 करोड़ों रुपयों की जन कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगात दी. कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे, जिन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

अमेठी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) पर शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अमेठी पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया था. अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमेठी में 10 अरब रुपयों की जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया.

दरअसल, शनिवार को अमेठी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 773 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं 4 अन्य विकास परियोजनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा, मुसाफिर खाना में नव निर्मित बैरक का लोकार्पण नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होगा. वहीं 721 करोड़ की लागत से निर्मित रायबरेली जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

'अटल जी ने 6.5 लाख सड़क बनाने के लिए कहा था, मैने अबतक 5.5 लाख सड़क बनवा दी'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर सड़कों का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने हमको दिल्ली बुलाकर कहा था. "नितिन तुम एक कार्य करो, हिन्दुस्तान को गांव से कैसे जोड़ा जाए" हमने 15 दिन में रिपोर्ट कॉर्ड बनाकर पेश किया और 3 महीनें में योजना बनकर तैयार हुई, जिसका नाम रखा गया प्रधानमंत्री सड़क योजना.


उन्होंने आगे कहा- हमने उस योजना के तहत सड़क बनाई. उस समय देश में बहुत कम विकास था. अटल बिहारी बाजपेई ने ठाना था कि हिन्दुस्तान की साढ़े 6 लाख सड़क बनानी हैं. आज तक हमने साढ़े 5 लाख सड़क योजना के अंतर्गत हिन्दुस्तान में बनाया है. मैं अमेठी आया तो स्मृति ईरानी के साथ एक लोग ने हमसे एक बाईपास रिंग रोड मांगा था और हमने उसी दिन ठाना था. जब अमेठी में बाईपास बन जायेगा तभी मैं अमेठी आऊंगा. आज हमको बहुत खुशी है की हमारी सरकार ने अपने वादे को पूरा किया. बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- हम लोग उस पार्टी के हैं, जहां राम के लिए गद्दी छोड़ दी जाती है. राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के काल में हुआ. केशव मौर्या ने कहा- कल्याण सिंह की मृत्यु पर विपक्षी पार्टी ने श्रद्धांजलि तक नहीं दिया. इसका बदला लेने के लिए इस बार बूथ पर बीजेपी का बटन दबाएं.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं हम हिंदू हैं, लेकिन हम हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करते हैं. हमको दुःख है 2017 के विधानसभा चुनाव में हम अमेठी की एक सीट हार गए थे. आप लोग इस बार गौरीगंज सीट जीतें. बसपा, सपा, कांग्रेस एक ही पार्टी हैं, जो मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहती हैं. अगर आप लोग अमेठी की सभी सीटें जीताकर भेजा तो वो दिन दूर नहीं रायबरेली में भी कमल खिलेगा.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा- स्मृति ईरानी ने आज हमको फिर से 20 सड़कों का प्रस्ताव दिया है, जो कि सभी सड़कें आचार संहिता लागू होने से पहले बननी शुरू हो जायेंगी और चुनाव के बाद हम उद्घाटन फिर करेंगे. हम आज ही पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों को ध्यान दिलाना चाहते हैं, सभी सड़कों पर का काम चालू करें. राज्य सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है. पहले की अपेक्षा अब सड़कें ज्यादा बनीं. सभी को बिजली मिल रही है.


इसे भी पढें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे बाईपास का शिलान्यास, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

Last Updated :Dec 26, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.