अमेठी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी करोड़ों की सौगात...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 9:31 PM IST

अमेठी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी करोड़ों की सौगात

अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधानसभा क्षेत्र के जायस स्थित रामलीला हनुमान दल मैदान पर 14 करोड़ 88 लाख 32 हज़ार रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

अमेठीः जिले के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधानसभा क्षेत्र के जायस स्थित रामलीला हनुमान दल मैदान पर 14 करोड़, 88 लाख, 32 हज़ार रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 145 निर्माण कार्यों का शिलान्यास स्मृति ईरानी ने किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों का बखान किया.

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं जनता को 186 सड़कें समर्पित कर पाईं हूं इसलिए आज का यह कार्यक्रम जायस के लिए किसी इतिहास से कम नहीं है. शायद ही कभी जायस के इतिहास में 18 हाईमास्क लाइटें जनता को सुपुर्द की गईं हों. आज मेरा यह गौरव है कि मेरी पार्टी ने जो वचन दिया उसकी पूर्ति की.

अमेठी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी करोड़ों की सौगात.



उन्होंने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है मैं दो वर्षों से सांसद हूं और 7 वर्षों से दीदी. मैं अभिनंदन करती हूं जायस की स्थानीय निकाय का जिन्होंने 2500 आवास का कार्य पूर्ण किया. उन्होंने यह भी कहा की आज हम इस लायक बन सके कि 17 मंडलों से बस की व्यवस्था कराके जनता को रामलला के दर्शन करा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा



केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जितना कार्य आज हो रहा है उतना काम कभी भी नहीं हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ दिनों पहले रामलला का दर्शन कराने के लिए आप लोगों को भेजा गया था उसमें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं हुई. आगे उन्होंने कहा कि रामलला के बाद अब काशी की बारी है. जायस सहित अमेठी के लोगों को काशी दर्शन करने के लिए भेजा जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Dec 24, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.