स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई बीमार...

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:46 PM IST

स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार होने वाली महिलाओं के मोहल्ले में कई लोग बीमार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से स्वच्छ पानी मांगने पर भाजपाइयों की अभद्रता और मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई लोग बीमार पड़ गए हैं. ज्यादातर की तबीयत दूषित पानी पीने से खराब हुई है.

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से स्वच्छ पानी मांगने पर भाजपाइयों की अभद्रता और मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई लोग बीमार पड़ गए हैं. ज्यादातर की तबीयत दूषित पानी पीने से खराब हुई है.

दरअसल, जायस विधानसभा में इन दिनों लोग दूषित पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं. इसी समस्या को लेकर कुछ महिलाएं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंची थीं. इन महिलाओं का आरोप था कि तब इनसे अभद्रता व मारपीट की गई थी.

स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार होने वाली महिलाओं के मोहल्ले में कई लोग बीमार पड़े.

अब इन महिलाओं के मोहल्ले के लोग बीमार पड़ने लगे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. सभी को दस्त और उल्टी जैसी समस्या है. कई लोगों को तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. कई लोग डायरिया की गिरफ्त में आ चुके हैं.

जायस कस्बे के निवासी अविनाश कपूर ने बताया कि पीने की पानी की बहुत समस्या है. आपूर्ति लाइन टूटी हुई है जिससे नाले का पानी भी टंकी के पानी में मिल जाता है. लोग इस पानी का पीने में भी इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से वे बीमार पड़ रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री के हेल्प लाइन नंबर पर की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ.


वहीं, इस बारे में डॉ. मसूद चंद्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. ज्यादातर लोग एक खास एरिया में ही बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को दूषित पानी पीने से बचने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा

ये था पूरा मामला

24 दिसंबर को जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान जायस नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले की है. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.