अमेठी में मानकों की अनदेखी करने पर होटल सीज, संचालकों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:09 AM IST

होटल सीज

अमेठी में एक होटल को शुक्रवार को सीज कर दिया गया. होटल में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जा रही थी. इसको संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई.

अमेठी: होटलों में सुरक्षा मानकों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने कस्बे के एक प्रतिष्ठित होटल को सीज कर दिया. कुछ दिन पूर्व ही होटल संचालक को अग्निशमन व अन्य सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस दी गई थी. थोड़ी देर पहले ही पुलिस अधीक्षक ने भी इसी होटल का आकस्मिक निरीक्षण किया था.

कस्बे के एक प्रतिष्ठित होटल को सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना महंगा पड़ गया. पुलिस, एसडीएम और फायर विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात होटल को सीज कर दिया. कुछ दिनों पूर्व ही इस होटल को अग्निशमन व अन्य सुरक्षा के मानकों से संबंधित नोटिस दी गई थी. इसका होटल संचालक द्वारा जवाब नहीं दिया गया. देर रात प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. मौके पर भी सराय एक्ट के तहत होटल नहीं पाया गया. लिहाजा, प्रशासन ने होटल को सीज कर दिया. अचानक राजस्व, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम के होटल पहुंचने से हड़कंप मच गया. इस मामले में प्रशासन ने लखनऊ में लेवाना होटल में हुए हादसे का हवाला देते हुए कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: यूपी डीजीपी से NHRC ने तलब की रिपोर्ट, पुलिस की गलत जांच के चलते बेगुनाह ने जेल में गुजारे थे 7 साल

क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व लखनऊ के एक होटल में हुए हादसे के दृष्टिगत बैठक में निर्देश मिला था. इस होटल सराय में सराय का पंजीकरण नहीं हुआ था. अग्निशमन विभाग द्वारा एनओसी भी नहीं ली गई थी. इसके चलते आज इस तरह की कार्रवाई की गई. होटल को सीज किया गया है. वहीं, एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व होटल संचालक को नोटिस दी गई थी. इसका तय समय में जवाब नहीं दिया गया. लिहाजा, सीज करने की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.