मुकदमों की बौछार से पूर्व मंत्री के परिवार में हड़कंप, न्याय के लिए विधायक पहुंची एसपी की चौखट

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:37 PM IST

न्याय के लिए विधायक पहुंची एसपी की चौखट.
न्याय के लिए विधायक पहुंची एसपी की चौखट. ()

आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिवार के सदस्यों पर लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसी संबंध में सपा विधायक महाराजी प्रजापति ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर जांच के बाद केस दर्ज करने की मांग की.

अमेठीः सपा सरकार के चर्चित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार मुकदमों को बौछार से गायत्री के कुनबे में हड़कंप मच गया है. गायत्री की बहू को सपा ने विधान परिषद सदस्य का प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद से शिल्पा के पति, देवर व अन्य लोगों पर अभी तक कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसको लेकर शुक्रवार को गायत्री प्रजापति की पत्नी व अमेठी विधायक महाराजी अपनी बेटी अंकिता के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

न्याय के लिए विधायक पहुंची एसपी की चौखट.

गायत्री की पुत्री ने फर्जी मुकदमा की जताई आशंका
आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति ने कहा कि एक विधायक होने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. वह स्वयं एसपी के पास गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बच्चों पर फर्जी मुकदमे पर मुकदमा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसाशन जांच करके एफआईआर और मुकदमा दर्ज करें. वहीं, महाराजी की पुत्री अंकिता ने कहा कि पिछले चार दिनो में मेरे भाई और भाभी शिल्पा प्रजापति पर तीन-तीन, चार-चार मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. पहला मुकदमा मेरे भाई अनिल प्रजापति ताकि वह प्रचार न कर पाए. जबकि यह फर्जी मुकदमें हैं, हमारे पास एविडेन्स है कि अनिल हमारे साथ थे. दूसरा मुकदमा 307 का दूसरे भाई के ऊपर कर दिया गया, वह भी फर्जी है. इसके भी एविडेन्स हमारे पास है, उन्होंने कहा कि भाभी शिल्पा प्रजापति जो एमएलसी प्रत्याशी हैं और मेरा छोटा भाई अनुराग प्रजापति उस पर भी एफआईआर कर दिया गया है. अब सिर्फ मैं ही बची हूं, मुझे लगता है कि एक-दो दिन में मेरे ऊपर भी फर्जी एफआईआर हो जाएगी. एफआईआर पर एफआईआर किया जा रहा है.


सपा विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर-अमेठी प्रत्याशी के परिवार के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा शासन के दबाव में उत्पीड़न किया जा रहा है और मुकदमे लिखे जा रहे हैं. इसी सम्बन्ध में आज हम लोग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए थे. लेकिन पुलिस अधीक्षक बोर्ड परीक्षा में सेंटर चेक करने गये हैं तो हमने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ज्ञापन को अगर गंभीरता से नहीं लिया जाता है और फर्जी मुकदमे लिखे जाने बंद नही किये जाते हैं तो रोड पर उतर आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-नहीं थम रही पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें, बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अब तक इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले शिल्पा के पति अनिल प्रजापति पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में 22 मार्च को केस दर्ज हुआ. जिसमे प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पैसा देकर वोट देने की आडियो उनके समर्थकों द्वारा वायरल हुई थी. इसी दिन शाम को मुसाफिरखाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया, जिसमे अनिल प्रजापति के ऊपर मारपीट व पैसा देने का आरोप है. इसके बाद 28 मार्च को गायत्री प्रजापति के भतीजे अरुण प्रजापति पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ. ठीक एक दिन बाद 29 मार्च को सुलतानपुर के कोतवाली देहात में शिल्पा प्रजापति उनके देवर व अन्य पर केस दर्ज किया गया. जिसको लेकर शुक्रवार को अपना पक्ष और साक्ष्य लेकर गायत्री का परिवार अमेठी के अधिकारियों की चौखट पर पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.