ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्या बोले, अमेठी में 90,000 लोगों को मिला ताजमहल जैसा आवास

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 3:24 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को गरीबी का दर्द नहीं पता है. जबकि पीएम मोदी गरीबों का दर्द को समझते हैं इसलिए अमेठी में 90 हजार लोगों को आवास दिया गया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले.

अमेठी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रविवार को अमेठी पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद सपा समाप्त वादी पार्टी हो जायेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अमेठी के गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने गरीबों का घर इसलिए नहीं बनाया कि गरीबों के घर हो जाएंगे तो यह लोग उनको वोट नहीं देंगे. वोट ना मिलने से सत्ता से बेदखल हो जाएंगे. सत्ता की लालच में गांधी परिवार गरीबों को विकास योजनाओं से वंचित रखा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी में केवल फोटो सेशन कराने आते थे. यहां गरीबों के घर जाकर उनके साथ फोटो खिंचवा कर वापस चले जाते थे. वह कभी भी गरीबों के दर्द पर मरहम लगाने का काम नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को गरीबी का दर्द पता नहीं है. जो गरीबों को दर्द नहीं जानता है, वह गरीबों के दर्द को कैसे दूर करेगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का दर्द को समझते हैं. उन्होंने विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अमेठी जनपद में नब्बे हजार लोगों को आवास दिया गया. आज योगी और मोदी की नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के दर्द का निवारण कर रही है. आज गरीबों का घर और शौचालय बन रहा है. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. एक गरीब व्यक्ति को मिला हुआ आवास किसी ताजमहल से कम नहीं है. पहले लोग झोपड़ी में दिया जलाकर कर जीवन यापन करते थे. आज वही गरीब पक्के मकान में रह रहे हैं. बिजली-पानी की व्यापक व्यवस्था उनके घर पर है.

जनसभा में आई महिलाओं से अपील करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जो महिलाएं समूह से नहीं जुड़ी हैं. वह भी समूह से जुड़कर अपने परिवार का उत्थान करें. जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर घर को हर घर नल योजाना से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है. इसमें किसी तरीके के भेदभाव नहीं किया जा रहा है. हर वर्ग को घर तक जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. जनसभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राज्य मंत्री मायंकेश्वर शरण सिंह, विधायक अशोक कोरी, सुरेश पासी, राज्य मंत्री गिरीश यादव के साथ ही बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Congress to focus on Unity : कांग्रेस का अपने नेताओं को एकजुट करने पर ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.