ETV Bharat / state

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति का जलवा कायम, चार में तीन सीटों पर कब्जा

author img

By

Published : May 13, 2023, 6:39 PM IST

अमेठी मे हुए निकाय चुनाव में इस बार भी बीजेपी का जलवा कायम रहा. चार में तीन सीटों पर भगवा लहराया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

अमेठी: निकाय चुनाव में अमेठी सीट पर एक बार फिर कमल खिल गया. बीजेपी प्रत्याशी अंजू कसौधन ने आम आदमी पार्टी की रीना कौसाधन को लगभग 723 मतों से पटखनी दे दी. यहां सपा और कांग्रेस को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इसके पूर्व यहां बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी की पत्नी चंद्रमा देवी लगातार तीन बार से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज थी. इस बार आरक्षण के चलते बीजेपी ने अंजू कसौधन को प्रत्याशी बनाया था.

निकाय चुनाव में बीजेपी की रुझानों में बढ़त परिणाम में बदल गई. काउंटिंग की शुरुआत में ही बीजेपी अपनी बढ़त बना ली. जैसे जैसे रुझान आने लगे बीजेपी की जीत का अंतर लगातार बढ़ता गया. मुस्लिम बाहुल्य वाले वार्डों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया.

शुरुआत में निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी दूसरे नंबर पर रहीं. दोपहर बाद आम आदमी पार्टी लक्ष्मी सोनी पछाड़ कर बीजेपी के पीछे लग गई. वहीं, सपा प्रत्याशी जमीरूल हवारी को झाड़ू ने पीछे कर दिया. बीजेपी प्रत्याशी अंजू कसौधन कुल 2646 मत पाकर विजयीं रहीं. वहीं, आम आदमी पार्टी की रीना जायसवाल 1924 मत पाकर रनर रहीं. समाजवादी पार्टी को यहां 1564 मत पाकर संतोष करना पड़ा. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी ने 1360 मत प्राप्त किए. कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

बीजेपी ने यहां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रभारी मंत्री गिरीश यादव सहित बीजेपी संगठन ने यहां चुनाव जिताने के लिए दिन रात एक कर दिया. यहां चुनाव की कमान उद्योगपति एवं बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी के हाथों में थी. राजेश अग्रहरि ने अनुभवी और कुशल रणनीतिकार की तरह चुनाव प्रबंधन किया. बीजेपी कार्यकर्ता देव प्रकाश पांडेय ने बताया कि राजेश अग्रहरी को राजनीति का पुराना अनुभव है. योगी, मोदी और दीदी स्मृति ईरानी के विकास के साथ-साथ राजेश अग्रहरि के 15 वर्षों के विकास को जनता ने चुना है.




ये भी पढ़ेंः UP By-Election Results: स्वार और छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन की जीत, जानिए किसे कितने वोट मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.