ETV Bharat / state

महिला बीजेपी नेता ने कानून व्यवस्था पर अमेठी पुलिस को सुनाई खरी-खरी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:45 AM IST

महिला बीजेपी नेता.
महिला बीजेपी नेता.

सोशल मीडिया पर इन दिनों महिला बीजेपी नेता रश्मि सिंह का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें रश्मि सिंह कानून व्यवस्था को लेकर अमेठी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती नजर आ रही है.

अमेठी: योगी सरकार की कानून व्यवस्था एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दावों की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पोल खोल रहा है. वीडियो में पूर्व बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने अमेठी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर चिंता भी जाहिर की है.

दरअसल, 2 दिन पहले संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शहजीपुर गांव के पास एक अधेड़ महिला का शव नदी के किनारे मिला था. महिला का हाथ-पैर बंधा हुआ था. परिजनों का आरोप था कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. जबकि पुलिस उसे पानी में डूबने से हुई कोई मौत बता रही है. इसी मामले को लेकर परिजनों के साथ बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि सिंह और पुलिस अधिकारियों के बीच में तीखी नोकझोंक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल.

वीडियो में महिला बीजेपी नेता रश्मि सिंह यह कहती नजर आ रही है कि अमेठी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. एक अधेड़ महिला के साथ ऐसी दुर्घटना हुई है. इस प्रकार की शर्मनाक घटना अमेठी जिले में इसके पहले कभी नहीं हुई थी. महिला के साथ जो घटना घटित हुई है इसका जवाब सीओ और एसपी साहब कब देंगे. अमेठी में क्राइम रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस दौरान सीओ अमेठी अर्पित कपूर को भी रश्मि सिंह ने खूब खरी खोटी सुनाई.

इसे भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश: धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, उठे सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.