पंचायत चुनाव 2021 : पार्टी से बगावत करने वाले 11 नेता बीजेपी से निष्कासित

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:17 PM IST

पार्टी से बगावत करने वाले 11 नेता बीजेपी से निष्कासित

यूपी के अमेठी जिले में बीजेपी के 11 नेताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं पर पार्टी से बगावत करने और पंचायत चुनाव में दुष्प्रचार करने का आरोप है.

अमेठी: पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने अपने 11 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सोमवार को तीसरे चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी में हुई बड़ी कार्रवाई से जिले की राजनीति गर्म हो गई है. दरअसल पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध बगावत करने के लिए इन नेताओं को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

amethi news
पार्टी से बगावत करने वाले 11 नेता बीजेपी से निष्कासित

6 साल के लिए किया गया निष्कासित

जिले में रविवार को भाजपा के महामंत्री सुधांशु शुक्ल ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने पार्टी से बगावत कर पंचायत चुनाव लड़ने वाले 9 पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले दो पदाधिकारियों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इन नेताओं को किया गया बाहर

इस तरह पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम चौरसिया व बीजेपी के कद्दावर नेता सदाशिव पांडेय समेत शिव प्रसाद साहू, प्रदीप दीक्षित, शत्रुहन लोधी, राजकुमार तिवारी, अभिमन्यु सिंह, घनश्याम चौरसिया, सदाशिव पाण्डेय, अनुग्रह नारायण मिश्र, अमरेश सिह, विनीता कौशल, वहीं सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार में विवेक मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, 11 पदाधिकारियों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

सोमवार को होंगे मतदान

बता दें कि सोमवार को जिले में 8620 ग्राम पंचायत सदस्य, 682 प्रधान ग्राम पंचायत, 877 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 36 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए 942 मतदान केंद्र तथा 2430 बूथ बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 1543647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 13 जोनल, 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.