शहीद का पार्थिव शव पहुंचने पर रो पड़ा पूरा गांव, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:30 PM IST

Etv Bharat

जम्मू के शतावरी में तैनात अमेठी के जवान अनिल कुमार सिंह सोमवार को शहीद हो गए थे. जिनका बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अन्तिम विदाई दी गई. शहीद जवान अनिल कुमार के पिता भी एक रिटायर्ड फौजी हैं.

शहीद का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार.

अमेठीः जम्मू के शतावरी में तैनात सेना के जवान का ड्यूटी के दौरान सोमवार को निधन हो गया गया था. जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शहीद जवान की दो वर्ष की बेटी और छः माह का मासूम बेटा भी है. जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान का अन्तिम संस्कार किया गया.

जानकारी के अनुसार, फुर्सतगंज थाना क्षेत्र की ब्रहमनी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र राम सागर का 2011 में भारतीय सेना में चयन हुआ था. अनिल के पिता भी रिटायर्ड फौजी है. सोमवार को दोपहर में जम्मू के शतवारी से अनिल के घर फोन आया कि अनिल की मौत हो गई. अनिल के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मंगलवार को विमान से उनका पार्थिव शरीफ जम्मू से लखनऊ ला गया. जहां पर तैनात सेंट्रल कमांड लखनऊ के जवानों ने पार्थिव शरीर को ट्रक में लेकर फुर्सतगंज के ब्रह्मानी के लिए रवाना हुए. बुधवार को 11 बजे फौजी का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. मौके पर तैनात क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ. अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह व राजस्व विभाग एवं विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी दल बल के साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात थी.

सेंट्रल कमांड के जवानों ने आवश्यक दस्तावेज के ऊपर परिजनों के हस्ताक्षर कराकर पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा. सेंट्रल कमांड के अधिकारी सुरेंद्र बनर्जी ने गार्ड ऑफ आनर दिया. उप जिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह व क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि दी. शहीद अनिल सिंह के पिता रिटायर्ड फौजी राम सागर ने मुखाग्नि देकर बेटे का अंतिम संस्कार किया. सेंट्रल कमांड के 31 जवानों ने हवा में फायर कर शहीद अनिल कुमार सिंह को सलाम सलामी दी.

ये भी पढ़ेंः अरुणाचलप्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.