ETV Bharat / state

नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:43 AM IST

अंबेडकरनगर में पुलिस ने नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 122 बोरी नकली पशु आहार (spurious cattle feed) और वाहन बरामद किया है.

etv bharat
नकली पशु आहार बेचने वाला गिरोह

अंबेडकरनगरः अलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 122 बोरी नकली पशु आहार (spurious cattle feed) और वाहन बरामद हुआ है. यह गिरोह बुलंदशहर से नकली पशु आहार लाकर जिले में बेचता था. यह गिरोह दुकानदारों को असली पशु आहार का सैंपल दिखाकर उन्हें नकली पशु आहार दे देता था. नकली पशु आहार का कारोबार कई जिलों से जुड़ा है.

जिले के कुछ दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें एक कंपनी ने नकली पशु आहार बेच दिया है. दुकानदारों की शिकायत पर अंबेडकरनगर पुलिस की साइबर सेल द्वारा जिले में नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह काफी दिनों से जनपद में सक्रिय था. इस गिरोह के लोग पशु आहार बेचने वाले दुकानदारों से मिलते थे और अपनी फैक्ट्री से माल खरीदने की बात करते थे.

दुकानदारों को असली सैंपल भी दिखाते थे, लेकिन जब माल भेजते थे वो नकली होता था. इसकी जानकारी दुकानदार को भी नहीं हो पाती थी. दुकानदार उसे ग्राहकों को बेच देता था, जब ग्राहक उसे घर ले जाता था तब पता चलता था कि ये नकली है. उसमें धूल व घास-फूस रहता था. बीते दिनों दो थानों इब्राहिमपुर और अलीगंज में इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप लगा था कि एक कंपनी द्वारा उन्हें नकली पशु आहार बेचा जा रहा है. इसको लेकर पुलिस की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही थी.

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह के कुछ सदस्य वहां मौजूद हैं. पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्य को 122 बोरी पशु आहार, 6 बाइक और एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से 1.80 लाख रुपये लूट ले गए बदामश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.