UP Assembly Election 2022 : अंबेडकरनगर के टांडा विधानसभा के मतदाताओं की क्या है राय, देखिए- किन मुद्दों पर करेंगे मतदान

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:31 PM IST

UP Assembly Election 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बढ़ी इन राजनीतिक सरगर्मियों के बीच, 278 विधानसभा टांडा की जमीनी हकीकत को परखने और आम मतदाताओं का मन टटोलने के लिए, ईटीवी भारत की टीम ने कई गांवों व बाजारों की दुकानों पर बैठे आम लोगों और सड़क से गुजरने वाले कुछ लोगों से बात किया. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर टांडा विधानसभा के आम मतदाताओं के मन में क्या है, और कौन सा मुद्दा इस चुनाव को सबसे अधिक प्रभावित करेगा, जानने के लिए देखिये ईटीवी भारत की ये स्पेशल रिपोर्ट....

अंबेडकरनगर : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं. सियासी दल के नेता अभी से चुनावी जमीन तैयार करने में लग गए हैं. कोई दल प्रबुद्ध सम्मेलन तो कोई सेक्टर कमेटी की बैठक कर जहां संगठन और समर्थकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इन बैठकों के माध्यम से जनता की नब्ज को भी टटोलने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की भी टीम यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं की राय जानने के लिए टांडा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां कुछ लोगों ने सरकार से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नाराजगी जाहिर की, वहीं कुछ लोगों ने योगी सरकार की सराहना की.

सबसे पहले सुन्थर गांव के पास हाइवे के किनारे एक दुकान पर बैठे कुछ युवा दिखाई दिए. ईटीवी भारत से बात करते हुए इन युवाओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर वर्तमान योगी सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की. इनका कहना था कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो महंगाई कम करे और रोजगार दे. इन युवाओं से जब सवाल किया गया कि सरकार तमाम योजनायें चला रही है, किसानों के खाते में 2 हजार रुपये दे रही. इस पर इनका कहना था कि महंगाई ने सब बर्बाद कर दिया है. इन युवाओं से जब हमने पूछा कि कौन सी सरकार महंगाई कम करेगी- तो इनका जबाब था अखिलेश सरकार.

UP Assembly Election 2022

ईटीवी भारत की टीम यहां से निकलकर जब आगे की तरफ रवाना हुई, तो रास्ते में कुछ पुरुष और महिलाओं से मुलाकात हो गयी. इनसे जब हमने पूछा कि आप किन मुद्दों पर मतदान करेंगे- तो इनका जबाब था कि महंगाई बहुत है, जो कम करेगा और जो हमारी उम्मीद पूरा करेगा उसी को वोट देंगे. एक महिला का कहना था कि तेल और गैस का दाम बहुत बढ़ गया है, इसे कम होना चाहिए.


जनता की नब्ज टटोलने के सफर में हम त्रिमुहानी बाजार में पहुंचे, जहां एक दुकान पर बैठे कुछ लोगों को देखकर रुके, तो वहां ईटीवी भारत की टीम को देख लोगों का मजमा लग गया. सवाल-जबाब का दौर शुरू हुआ तो वहां मौजूद दो युवकों ने योगी सरकार के कार्यों को सराहा और कहा कि सरकार में महंगाई जरूर बढ़ी है, लेकिन सरकार विकास कर रही है. इनका कहना था कि जब काम होगा तो महंगाई बढ़ेगी इतना एडजस्ट करना पड़ेगा. उनका कहना था कि हम योगी सरकार को ही वोट देंगे.

लेकिन यहीं पर कुछ लोगों ने भाजपा सरकार को हर मुद्दे पर फेल और बढ़ती महंगाई का जिम्मेदार बताया, और अखिलेश के समर्थन में मतदान करने की बात कही. एक युवक ने कहा कि भाजपा सरकार तो ठीक है, लेकिन वह जातिवाद करती है. इस सरकार में ठाकुरों की ज्यादा सुनी जाती है और ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है. इस युवक ने यह भी कहा कि जिले में ज्यादातर विकास बसपा सरकार में हुआ है, लेकिन जब बसपा सरकार बनती है तो दलित सड़क पर आ जाते हैं. हालांकि हम सवर्ण हैं इसलिए भाजपा को ही वोट देंगे.

इसे भी पढे़ं- UP Assembly Election 2022: यहां जो जीता वही सिकंदर , जानिए क्यों खास हैं 'सुलतानपुर' की विधानसभा सीटें

ईटीवी भारत की टीम जब अपने अगले पड़ाव पर पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हमने जब बातचीत का सिलसिला शुरू किया तो लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. लोगों का कहना था कि इस सरकार में न तो महंगाई कम हो रही और न नौकरी मिल रही है. इन लोगों से जब पूछा गया कि अबकी चुनाव में किसकी सरकार चुनेंगे, तो एक युवक ने कहा बसपा की. जबकि अधिकांश का कहना था कि सपा सरकार. किसानी से जुड़े एक वृद्ध व्यक्ति ने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि जानवर सब फसल बर्बाद कर दे रहे हैं. इस सरकार का काम ठीक नहीं, लेकिन हम वोट किसको देंगे ये बाद में तय करेंगे. जबकि एक महिला मतदाता ने कहा कि हमें राशन तो मिल रहा है लेकिन हम सरकार से संतुष्ट नही हैं. हालांकि हम सब लोग वोट भाजपा को ही देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.