ETV Bharat / state

अंबेडकरगर: इस अस्पताल में नहीं है स्ट्रेचर की सुविधा, मरीजों को ऐसे लेकर जाते हैं तीमारदार

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

प्रदेश सरकार राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीज को सभी सुविधाएं दिलाने का दम भरती है. लेकिन हकीकत अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिली, जिसके बाद मजबूर परिजन मरीज को हाथ में उठाकर ले गए.

अस्पताल में नहीं मिली पर स्ट्रेचर.

अबेंडकरनगर: प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. मामला अंबेडकरनगर जिला अस्पताल का है, जहां मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से गोद या हाथ के सहारे ले जाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही से जहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं, वहीं सरकार की मंशा भी तार-तार हो रही है.

अस्पताल में नहीं मिली पर स्ट्रेचर.

अस्पताल में नहीं मिली पर स्ट्रेचर

  • प्रदेश सरकार द्वारा दिए निर्दशों का असर जिला अस्पताल में नहीं दिख रहा है.
  • दरअसल जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली.
  • स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को कुछ लोगों ने हाथ में टांगकर अस्पताल में भर्ती कराया.
  • इस घटना के बाद स्वास्थ्य-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

इमरजेंसी में वार्ड ब्वाय को नियुक्त किया गया है. ऐसा हो सकता है कि वह कहीं चला गया हो.

-डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ, जिला अस्पताल, अंबेडकरनगर

Intro:एंकर-जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बदहाल है।जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे हो तो सावधान हो जाइए और साथ मे तीन चार आदमी और ले ले लीजिए क्योकि यहाँ तो जिला चिकित्सालय में आने वाले गंभीर मरीजों को नही मिलता स्टेचर ,स्टेचर के अभाव में मरीज के परिजनो को अपने हाथों मे टांग कर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही से जहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे है वही सरकार की मंशा भी तार तार हो रही है।Body:सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का असर जिला अस्पताल में दिखाई नही दे रहा है ,तस्वीरों को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि जब जिला अस्पताल के अन्य अस्पतालों की तस्वीर कैसी होगी।Conclusion:अस्पताल की ब्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी गौतम का कहना है कि मरीजो को लाने के लिए वार्ड ब्वाय रखा गया है इक़तफक से हो सकता है वो कहीं गया रहा हो ।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.