ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के 150 कर्मचारियों को किया जाएगा क्वारंटाइन, होगी कोरोना जांच

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर जिला अस्पताल को सील करने के बाद अब प्रशासन अस्पताल के कर्मचारियों के क्वारंटाइन की व्यवस्था शुरू कर दी है. अस्पताल के तकरीबन 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर उनकी कोरोना जांच होगी. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.

employees of ambedkarnagar district hospital will be corona tested
अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के कर्मचारियों की होगी कोरोना जांच

अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के सीएमएस और एक अन्य कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अस्पताल के 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. कोरोना जांच और क्वारंटाइन का वक्त पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.


अस्पताल के लगभग 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, जो भी संदिग्ध दिखेगा उसकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी. पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
-अशोक कुमार,सीएमओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.