ETV Bharat / state

वोटों की गिनती से पहले कर्मचारियों ने किया जेब खाली, तंबाकू और सिगरेट जब्त

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:53 AM IST

यूपी निकाय चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. काउंटिंग में शामिल कर्मचारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू की. इससे पहले जब जांच हुई, तो उनकी जेब से तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट मिला. जिसे पुलिसकर्मियों ने सीज कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ : अलीगढ़ में सुबह 08: 31 से ईवीएम खुलना शुरू हुआ है. इससे पहले डाक मतपत्र के बंडल बनाकर गिनती शुरू हुई. वही सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मतगणना केंद्र के अंदर तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला आदि ले जाने पर पाबंदी लगाई है. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 8:00 बजे स्ट्रांग रूम खोल दिए गए. मतगणना के एजेंट कर्मी अपने टेबल पर पहुंच चुके. मतगणना का प्रारंभिक कार्य 8:00 बजे शुरू हो चुका. वही तहसीलों और नगर पंचायतों में भी मतगणना शुरू हो गई है . जीतने के बाद प्रत्याशियों के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है. तीन लेयर में सुरक्षा चक्र है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया जिले में पांच जगह मतगणना चल रही है. सबसे बड़ा काउंटिंग क्षेत्र धनीपुर मंडी है . वही कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक सिस्टम को डायवर्ट किया गया है. कई जगह बैरियर लगाए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ मतगणना स्थल तक नहीं जाएगा. वही कोई भी ऐसी चीज जो मतगणना केंद्र में बाधा पैदा कर सकती है. उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा . पर्याप्त फोर्स लगाई गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षित वातावरण में मतगणना की जा रही है. कहीं अराजकता होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही विजय जुलूस निकालने पर मना किया गया है.

बता दें कि अलीगढ़ के मेयर सीट के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट प्रशांत सिंघल और सपा के हाजी जमीर उल्लाह के बीच है. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद बीजेपी कैंडिडेट ने बढ़त बना ली है. बीजेपी पहले भी चार बार यहां से जीत हासिल कर चुकी है.

पढ़ें : UP Municipal Election 2023 Result Live Update : 15 सीटों पर भाजपा और एक-एक सीट पर सपा व बसपा आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.