ETV Bharat / state

अलीगढ़: आरटीओ ऑफिस के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, दो को लगी गोली

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:17 PM IST

यूपी के अलीगढ़ जिले में बन्नादेवी स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने फायरिंग होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर फायरिंग हुई है, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. वहीं घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया है.

आरटीओ ऑफिस के सामने दिनदहाड़े हुई फायरिंग.
आरटीओ ऑफिस के सामने दिनदहाड़े हुई फायरिंग.

अलीगढ़: जिले स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर फायरिंग हो गई, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. फिलहाल दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको इलाज के लिए जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

आरटीओ ऑफिस के सामने दिनदहाड़े हुई फायरिंग.

शनिवार दोपहर को थाना बन्नादेवी इलाके में स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें आपसी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. इस विवाद के दौरान हुई फायरिंग में घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना की जांच में जुटी पुलिस ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

घायल भूपेंद्र ने बताया कि जिन लोगों ने गोली मारी है, उनमें हनुमान, टेढ़ा और सुमित के साथ ही एक लड़का और था. इन चारों को मैं बहुत अच्छे तरीके से पहचानता हूं. 10 हजार रुपये को लेकर रंजिश चल रही थी. लॉकडाउन में दीपक टेढ़ा ने लिए थे. मैंने पैसे मांगे तो उसने कहा 3 दिन के बाद खत्म कर दूंगा. भूपेंद्र ने बताया कि जिस दूसरे शख्स को गोली लगी है वह तो निर्दोष हैं. वह केवल मेरे पास खड़े थे. मैं अपनी एंबुलेंस गाड़ी में काम कराने गया था कि तभी करीब 15 से 20 राउंड गोलियां चली हैं. मुझे दो गोलियां लगी हैं, जो कि पीछे से मारी गई हैं. घटना के दौरान मैंने सभी हमलावरों को पैदल आते हुए देखा था.

थाना बन्नादेवी क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय के गेट पर एक घटना हुई है, जहां 2 व्यक्तियों को गोली लगने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुरानी रंजिश की वजह से घटना होने की बात सामने आ रही है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है और तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-अभिषेक कुमार, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.