ETV Bharat / state

Aligarh Viral Video : होली खेलने को लेकर पुलिस के सामने अलीगढ़ में मारपीट और बवाल, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:00 PM IST

अलीगढ़ में ऊपरकोट इलाके के अतिसंवेदनशील सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेलने को लेकर बवाल हो गया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

Etv Bharat
अलीगढ़ में बवाल

अलीगढ़ में हुए बवाल के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत

अलीगढ़ : होली खेलने के दौरान अलीगढ़ के संवेदनशील इलाके में मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होली खेलने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान शराब के नशे में होली खेलने वाले लोग भी पुलिस का खौफ भूलकर मारपीट करते नजर आए. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाके सब्जी मंडी चौराहे का है. एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंच गए, हालांकि इलाके में शांति है और फोर्स तैनात की गई है.

थाना कोतवाली ऊपरकोट इलाके के अतिसंवेदनशील सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेलने को लेकर विवाद हो गया. एक दूसरे के ऊपर रंग लगाने और पानी डालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. हालांकि, विवाद को बढ़ते देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही होली के त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में झगड़े को शांतिपूर्ण ढंग से रफा-दफा किया गया. हालांकि, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि होली खेलने को लेकर सब्जी मंडी चौराहे पर दो पक्षों में विवाद हो गया. मौके पर दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया गया. होली के इस हुड़दंग में बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन, मौके पर पुलिस फोर्स दोनों पक्षों को अलग करने में जुट गई. होली के हुड़दंग के बीच मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेली जा रही थी. इसी दौरान एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया. जैसे ही झगड़ा शुरू हुआ, वैसे ही पुलिस पहुंच गई और बीच-बचाव कर दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया. दोनों पक्ष के लोगों को बैठाकर बात की गई. बीच बचाओ के जरिए यह विवाद खत्म किया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और होली का त्योहार फिर से खुशी पूर्वक खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Bareilly Ram Barat: बरेली में निकली ऐतिहासिक राम बारात, लोगों ने एक-दूसरे पर की रंगों की बौछार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.