ETV Bharat / state

'गीता में भी जिहाद है' के बयान पर भड़की साध्वी अन्नपूर्णा भारती, बोलीं, संतों से माफी मागें शिवराज पाटिल

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:25 PM IST

पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल (Shivraj Patil geeta jihad controversy) द्वारा दिए गए 'गीता में भी जिहाद है' के बयान पर महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती (Sadhvi Annapurna Bharti ) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि शिवराज पाटिल संतों से माफी मांगें.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल द्वारा दिए गए 'गीता में भी जिहाद है' के बयान (Shivraj Patil geeta jihad controversy) की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि शिवराज पाटिल को संतो से क्षमा मांगनी चाहिए. दीपावली पर्व के समय पर उन्होंने वैमनस्यता वाला बयान दिया है. उनके बयान से सनातन धर्म की भावना आहत हुई है. इसके लिए उनको दंड मिलना चाहिए.

साध्वी अन्नपूर्णा भारती नौरंगाबाद स्थित सनातन भवन में पत्रकारों से बात कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री के बयान को उच्चतम न्यायालय को संज्ञान में लेना चाहिए और दंडनीय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.

हालांकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. अन्नपूर्णा भारती ने कहा है कि शिवराज पाटिल के पलटने से कुछ नहीं होगा. उन्हें संतों से क्षमा याचना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश महानायक का उपदेश है, जो पूरे विश्वभर में माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को जिहाद की परिभाषा पता नहीं है. वह दूसरी किताबों से गीता की तुलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गीता कोई आम पुस्तक नहीं है. वहीं, उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल को कुरुक्षेत्र में आमंत्रित किया है जहां भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि में उन्हें आमंत्रित कर रही हूं, इसी को लेकर उन्हें पत्र भेजा है.

यह था पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री का बयान
दरअसल पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं बल्कि गीता और बाइबिल में भी है. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि महाभारत में श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था. हालांकि अब वह अपने विवादित बयान से पलटते नजर आ रहे हैं. वहीं राजनीतिक गलियारों में शिवराज पाटिल के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज दिल्ली में एक किताब विमोचन के दौरान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गीता में श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश को जिहाद बताया. वहीं उनके बयान पर विवाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री की बुद्धि ठीक करने के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कतर से इंजीनियर पति ने व्हाट्सएप पर पत्नी को लिखकर भेजा तीन तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.