ETV Bharat / state

किशोर के अपहरण के 25 दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, चिठ्ठी फेंक 4 लाख मांगी गई फिरौती

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:38 PM IST

अलीगढ़ में 25 दिनों के बाद भी पुलिस को अपहृत किशोर के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख की फिरौती मांगी है.

अजय
अजय

अलीगढ़ : करीब 25 दिन पहले एक 11 साल के बच्चे के अपहरण को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

गौरतलब है कि 11 साल का अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख की फिरौती की मांगी की थी.

चिट्ठी मिलने के बाद परिजन भयभीत हो गए. उन लोगों ने बताया कि फिरौती की रकम गुजरात के पते पर मांगी गई है. अजय को फिरौती की रकम मिलने के बाद कासगंज में छोड़ने की बात अपहरणकर्ताओं ने की है.

अजय

इस घटना के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर अजय की तलाश में जुटी है. 25 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. इससे परिजन काफी परेशान हैं. एसएसपी से घटना के विषय में में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

कल्याणपुर भागीरथपुर निवासी अमर सिंह 19 अक्टूबर को खेत पर काम करने के लिए गया था. घर पर 11 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अकेला था. बताया जाता है कि जब अजय खेत पर परिजनों के पास जा रहा था, उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.

परिजन जब वापस लौटे तो अजय को घर पर नहीं पाया. अजय की परिजनों ने काफी तलाश की. सभी जगह से निराशा परिजनों ने थाना पालीमुकीमपुर में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ेः कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस कंट्रोल रूम के पास से किया बच्ची का अपहरण

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस घटना के तीन दिन बाद दरवाजे पर अजय के संबंध में बदमाशों की ओर से चिट्ठी डाली गई. चिट्ठी में लिखा गया कि तुम्हारा बेटा ठीक है और सुरक्षित है. पत्र में 4 लाख रुपये अकेले गुजरात के पते पर लेकर आने को कहा गया. ज्यादा चालाकी करने पर अच्छा न होने की धमकी भी दी गई. बदमाशों की इस धमकी भरे पत्र से परिजन भयभीत हो गए. पुलिस को फिरौती की घटना से अवगत कराया गया.

वहीं, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई. थाने की एक टीम गुजरात भी रवाना हुई लेकिन 25 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका. अजय के पिता अमर का कहना है कि खेती की जमीन से ही परिवार का पालन-पोषण करते हैं. परिवार को अब एक-एक दिन काटना काफी मुश्किल हो रहा है. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद बदमाशों ने कोई संदेश नहीं भेजा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इस मामले में क्षेत्राधिकारी छर्रा देवी गुलाम ने बताया कि किशोर के अपहरण को लेकर मुकदमा लिखा जा चुका है. परिजनों को मिले फिरौती के पर्चे को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पीड़ित परिजनों के बताए संभावित ठिकानों पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.