ETV Bharat / state

AMU शताब्दी वर्ष समारोह: PM मोदी के संबोधन को लेकर खुफिया तंत्र चौकन्ना

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. एएमयू में आयोजित समारोह में मंगलवार को पीएम का संबोधन होना है. पीएम के संबोधन को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया निगरानी शुरू हो गई है.

एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में आज को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कौन-कौन लोग विरोध कर रहे हैं. उनकी क्या गतिविधियां हैं, इन तमाम बातों पर पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया निगरानी शुरू हो गई है. इसके साथ में साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है. एएमयू सर्किल के बाहर पुलिस-प्रशासन ने सिविल पुलिस के साथ आरएएफ की तैनाती कर हर आने-जाने वाले शख्स पर निगरानी रखी जा रही है.

aligarh news
एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
छात्र के विरोध-प्रदर्शन की आशंका आपको बता दें कि, एएमयू में आयोजित समारोह में आज पीएम का संबोधन होना है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने एएमयू सर्कल और पुरानी चुंगी पर फोर्स तैनात कर दी है. एसएसपी मुनिराज ने भी सोशल मीडिया सेल को पीएम के संबोधन को लेकर या विरोध में पोस्ट करने वालों पर निगाह रखने का जिम्मा सौंपा है. इसे लेकर खुफिया एजेंसी भी इनपुट जुटाने में लगी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को भी चिंता सता रही है कहीं संबोधन के दौरान कोई छात्र विरोध प्रदर्शन न कर दें. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो सकता है. इससे निपटने के लिए पहले से ही जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध करने वालों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस के मुताबिक पीएम के संबोधन वाले दिन विरोधियों की हर प्लानिंग को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. जहां पीएम के कार्यक्रम का एएमयू के कुछ छात्रों के द्वारा विरोध करने की बात सामने आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर एएमयू के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन का राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों ने स्वागत भी किया है.

aligarh news
PM मोदी के संबोधन को लेकर सुरक्षा एजेंसिया चौकन्ना.
अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजरसीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया पुलिस ने अपनी मुकम्मल व्यवस्था कर ली है. एसपी सिटी के साथ मैंने और एसीएम द्वितीय ने विजिट भी किया है. इसके अलावा फोर्स की अतिरिक्त मांग की गई है. पुरानी चुंगी, एएमयू सर्किल, एडीएम कंपाउंड और प्रोग्राम स्थल के बाहर सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी अराजक तत्व को कोई भी खुराफात करने की जरा भी छूट नहीं दी जाएगी. अगर कोई कोशिश भी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया को भी अलर्ट किया गया है. अगर इस पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.