ETV Bharat / state

जेएन मेडिकल कालेज में कल से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:09 PM IST

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी को 4 जनवरी यानी कल से सुचारू रूप से चालू किया जा रहा है. कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं थीं. जिसके बाद कुछ विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू की गईं थी. लेकिन, 4 जनवरी से लगभग सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होगा ओपीडी सेवा
लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होगा ओपीडी सेवा

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) 4 जनवरी से सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है. कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं थीं. जिसके बाद कुछ विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू की गईं थी. लेकिन, 4 जनवरी से लगभग सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिन मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा उनको ही ओपीडी में देखा जाएगा.

जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एम हारिस खान ने बताया कि ईएनटी, पीडियाट्रिक, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक सर्जरी, त्वचा विज्ञान, मनोरोग, सामान्य सर्जरी, जीएस फॉलोअप सुपर क्लीनिक, कार्डियोलॉजी स्पेशियलिटी, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, एएनसी और रेडियोथेरेपी की ओपीडी सभी कार्य दिवसों में काम करेगी.

जबकि नेत्र विज्ञान, मधुमेह और एंडोक्रिनोलाजी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को और वेलनेस बेबी क्लिनिक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी. इस ओपीडी में प्रतिदिन 70 रोगियों को प्रवेश दिया जाएगा.

लॉकडाउन के बाद से बंद थी ओपीडी, अब होगी शुरू

  • स्पोर्ट्स एंड आर्थोस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी - मंगलवार
  • ट्यूमर क्लीनिक-सुपर स्पेशलिटी - मंगलवार
  • स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशलिटी -गुरुवार
  • पीडियाट्रिक ऑर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशलिटी -सोमवार
  • आर्थोप्लास्टी क्लिनिक हिप एंड नी-सुपर स्पेशलिटी -बुधवार
  • फिजियोथेरेपी कार्यालय -सभी दिन
  • पेन क्लिनिक -सोमवार, बुधवार और शनिवार
  • एनेस्थिसियोलॉजी, जीएस फॉलो अप क्लीनिक -सभी दिन
  • जीएस स्पेशल ओपीडी-मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार
  • न्यूरोसर्जरी -सोमवार, बुधवार और शनिवार
  • सीटीवीएस -मंगलवार और शुक्रवार
  • नेफ्रोलॉजी-सुपर स्पेशियलिटी -सोमवार
  • रुमेटोलॉजी-सुपर स्पेशलिटी -शनिवार
  • न्यूरोलॉजी-सुपर स्पेशलिटी -बुधवार-
  • जीई क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी-शुक्रवार-
  • बाल चिकित्सा सर्जरी -मंगलवार और शनिवार
  • इनफर्टिलिटी क्लिनिक-सुपर स्पेशलिटी -शनिवार

लॉकडाउन के बाद से कोविड-19 प्रबंधन के लिए नए और अनुवर्ती पंजीकरण के लिए सभी ओपीडी सेवाओं को बन्द कर दिया गया था. इस दौरान जेएनएमसी के डॉक्टर रोगियों को सुविधा प्रदान करने के लिए टेली-कंसल्टेंसी प्रदान कर रहे थे. केंद्र सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध हटाने की अनुमति के बाद ओपीडी को खोला जा रहा है.

-एम हारिस खान, चिकित्सा अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.