ETV Bharat / state

श्रमिकों से सुझाव पत्र लेकर BJP तैयार कर रही घोषणा पत्रः अश्वनी त्यागी

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:44 PM IST

शनिवार शाम को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अश्वनी त्यागी ने अलीगढ़ स्टेशन पर कुली और श्रमिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर काम कर रहे और लोगों का बोझा उठाने वाले लोगों से उनका हालचाल जाना और उनके सुझाव एकत्रित किये.

BJP तैयार कर रही घोषणा पत्रः अश्वनी त्यागी
BJP तैयार कर रही घोषणा पत्रः अश्वनी त्यागी

अलीगढ़ः बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अश्वनी त्यागी ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे कुली और श्रमिकों का हाल चाल लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भेजी गई सुझाव पेटिका में उनके सुझाव भी लिये. ये सुझाव सरकार को भेजे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि विभिन्न लोगों और स्थानों से इकट्ठे किये गए ये सुझाव पत्र प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे. इन्हीं सुझावों के आधार पर ही प्रदेश सरकार अपना अगला घोषणा पत्र तैयार करेगी. ताकि जनता के अनुरूप प्रदेश में सुशासन स्थापित किया जा सके. भाजपा के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने कहा कि आज प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार को हर वर्ग हर जाति और धर्म के लोगों की चिंता है. इसीलिये सरकार ऐसे कर्मयोगियों के सुझाव पर विचार विमर्श के बाद अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. जिससे भविष्य में श्रमिकों के विकास और उत्थान के लिए इस बार से भी अधिक योजनाएं लाकर इनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके.

सुझाव पत्र लेकर बीजेपी तैयार कर रही घोषणा पत्र
सुझाव पत्र लेकर बीजेपी तैयार कर रही घोषणा पत्र
इससे पहले अलीगढ़ आगमन पर प्रदेश के महामंत्री अश्वनी त्यागी का कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर विवेक सारस्वत की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया. अश्वनी त्यागी ने श्रमिकों से उनके सुझाव को पेटिका में एकत्र कराया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को हर श्रमिक की चिंता है.

वहीं सर्किट हाउस में 30 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर बैठक की गई. जिसमें राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे भी मौजूद रहे. क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 30 दिसंबर 2021 को होने वाली अमित शाह की जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की गई. जनसभा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, जिला प्रभारी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह और विवेक सारस्वत ने जिला और महानगर के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताई.

इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोले प्रवीण तोगड़िया, 2 बच्चों से अधिक वालों को नहीं मिले शासकीय लाभ

सांसद हरिद्वार दुबे ने बैठक में कहा कि अमित शाह की रैली के साथ जिला अलीगढ़ में भाजपा का चुनावी माहौल तैयार होगा. इस बार भाजपा सुशासन और विकास के कार्यों के आधार पर चुनावी मैदान में है. सभी विरोधियों के भाजपा के सामने हौसले पस्त हैं. भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्साह से भरे हुए हैं. अलीगढ़ से भाजपा दोबारा सातों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि अमित शाह की रैली में अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं से लोग शामिल होंगे. सभी पदाधिकारियों की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारियां दे दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.