ETV Bharat / state

बदमाशों ने धारदार हथियार से 30 से ज्यादा बेजुबान भेड़ों की काटी गर्दन, 15 की मौत

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:50 PM IST

अलीगढ़ से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां बदमाश एक पशुपालक के बाड़े में घुसकर करीब 30 भेड़ों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान करीब 15 भेड़ों की मौत हो गई है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है.

etv bharat
अलीगढ़ में भेड़ों की हत्या

अलीगढ़: टप्पल थाना क्षेत्र के उटवारा गांव में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर 15 बेजुबान भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया है. जबकि एक दर्जन से अधिक भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी ने घायल भेड़ों का इलाज किया है. बताया जा रहा है कि देर रात बदमाश उटवारा गांव निवासी सतीश के बाड़े में घुस गए और भेड़ों पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, टप्पल थाना क्षेत्र के उटवारा गांव निवासी सतीश भेड़ पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं. बीते शुक्रवार की रात जब सतीश और उनका परिवार गहरी नींद में सो रहा था, तभी कुछ बदमाश उनके बाड़े में घुस आए. इसके बाद भेड़ों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और करीब 30 से अधिक भेड़ों की गर्दन काट दी. इनमें से 15 भेड़ों की मौत हो गई, बाकी भेड़ घायल हो गई. सतीश के परिजन जागे तो देखा कि भेड़ों की गर्दन कटी मिली. इसके बाद उन्होंने घायल भेड़ों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी ने घायल भेड़ों का इलाज किया. वहीं मरी हुई भेड़ों को पोस्टमार्टम किया. इसके बाद उन्हें जमीन में दफन कर दिया गया. इधर पीड़ितो में मामले की सूचना पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. घटना से आहत सतीश ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.