ETV Bharat / state

UCC पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी बोले- कुछ लोग नहीं चाहते कि मुसलमानों को मिले बराबरी का हक

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:37 PM IST

अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी ने अलीगढ़ में वक्फ से जुड़ी समस्याओं को लेकर बेठक की. उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को देश के लिए बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड मुसलमानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग इस राजनीतिक रूप दे रहे हैं.

अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी
अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी

अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी

अलीगढ़ः अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इस देश के लिए बहुत जरूरी है. इससे अल्पसंख्यकों के कल्याण, उनकी तरक्की और बच्चों को अच्छी शिक्षा और न्याय मिलेगा. कहा है कि एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर हो ताकि दीनी तालिम के साथ ज्ञान भी हासिल करें. आर्टिकल 44 के तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान पिछड़ा, गरीब और अशिक्षित है, इसको अच्छी शिक्षा मिले और गरीबी दूर हो. हालांकि कुछ लोग साजिशन नहीं चाहते कि मुसलमानों को बराबरी का हक, समानता का अधिकार मिले. आज उन्हीं लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. ये बातें अशफाक सैफी ने सोमवार को सर्किट हाउस में वक्फ से जुड़ी समस्याओं को लेकर बेठक में कहीं.

अल्पसंख्यकों को मोदी सरकार की योजनाओं का मिला लाभ
अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 9 साल का शासन गरीब कल्याण के लिए रहा है. बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. जिसमें पक्के आवास, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, मुफ्त राशन, शौचालय, जनधन के खाते का लाभ भी अल्पसंख्यक गरीब को मिला है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने बच्चों को शिक्षा, समानता का अधिकार की बात कही है. इससे मुसलमानों को फायदा होने वाला है. मुसलमानों की तरक्की होने वाली है.

उन्होंने कहा कि यूसीसी का वही लोग विरोध कर रहे हैं, जो मुसलमानों की तरक्की का विरोध करते हैं. मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझते हैं, क्योंकि अब मुसलमान समाझ चुका है कि 9 साल भय और भ्रम की स्थिति पैदा करते रहे हैं कि मोदी जी आ जाएंगे तो मुसलमानों को रहने नहीं देंगे. लेकिन अब मुसलमान समझ गया है कि हमारे अधिकारों के बात कोई करता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी करते हैं. उन्होंने कहा कि 6 साल योगी जी के और 9 साल पीएम मोदी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के अंदर कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ. इस समय मुसलमान बहुत खुशहाल है, क्योंकि जब भी दंगा होता था. नुकसान इंसानियत का होता था और मुसलमानों का होता था.

60 साल तक राजा-महाराजाओं वाली मुस्लिम लीडरशिप रही
वहीं, पसमांदा मुसलमान के सवाल पर अशफाक सैफी ने कहा कि 60 साल तक जो मुस्लिम लीडरशिप रही. वह राजा-महाराजा की तरह रहे. बड़े लोगों की तरह रहे. चाहे वह आजम खान हो या सलमान खुर्शीद जैसे लोग बड़े खानदान के रहे हैं. आज उनको तकलीफ हो रही कि जो 80% पसमांदा समाज है, जिसमें बढ़ई, लोहार, सैफी, धोबी, नाई, सलमानी इन सब की बात की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जो 80% आबादी है, वह 60 साल में राजनीतिक रूप से वंचित, पिछड़ी रही है. हमारे वोटों का प्रयोग कर बड़े खानदान के लोग नेता बने बनते थे और हम लोग पिछड़े रह गए और पीएम मोदी ने पसमांदा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसीलिए बड़े घराने के नेताओं के पेट में दर्द होता है.

वक्फ माफियाओं पर योगी का चलेगा बुलडोजर
वहीं, मदरसों को लेकर आ रही शिकायतों के सवाल पर कहा कि जो भी शिकायत आती है. उसकी जांच कराएंगे और जांच में बात सत्य आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने स्वीकार किया कि वक्फ संपत्तियों पर कब्जे हो रहे हैं. वक्फ संपत्ति पर जो अवैध कब्जे किए हैं वह वक्फ माफिया की श्रेणी में आते हैं और इसकी जांच कराएंगे. जो वक्फ माफिया हैं, उनके खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में भी शिकायत मिली है. उसकी जांच की जा रही है. शिकायत सही पाई गई, तो योगी जी का बुलडोजर चलेगा.

यूसीसी का समर्थन कर बहन-बेटियों के अत्याचार से बचाएं
बीजेपी मुस्लिम नेता रूबी आसिफ खान ने सोमवार को समान नागरिक संहिता (uniform civil code) का समर्थन करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है मुस्लिम बहन-बेटियों को अत्याचारों से बचाने के लिए समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करें. ये वही रूबी आसिफ खान है, जिन्होंने बीते साल गणेश उत्सव पर अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की थी. इसके बाद वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी और उनके खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था. इसके बावजूद वे डरी नहीं और गणेश विसर्जन भी किया. इसके बाद उन्होंने नवरात्रों पर भी पूरे 9 दिन तक विधि विधान से देवी की आराधना की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ आई थी.

यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का मुद्दा पूरे देश में गरमाया हुआ है. ऐसे में एक बार फिर अलीगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने कहा कि सरकार हमेशा अच्छा कानून लेकर आई है और हमेशा नागरिकों की भलाई के लिए कानून लाती है. ये कानून अच्छा है खासकर बहन-बेटियों की भलाई के लिए है, जो बहन- बेटियों को तलाक दे दिया जाता है और उनके सारे हक मार दिए जाते हैं.

पढ़ेंः BSP सुप्रीमो मायावती ने किया UCC का समर्थन पर BJP मॉडल को नकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.