ETV Bharat / state

Amu में 'अल्लाह हू अकबर' नारा लगाने वाला छात्र निलंबित, राज्यमंत्री बोले- आतंकियों को पाकिस्तान भेजो, किराया मैं दूंगा...

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:25 PM IST

अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाला छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
AMU में 'अल्लाह हू अकबर' नारा लगाने वालों पर राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह बोले- आतंकियों को पाकिस्तान भेजो, किराया मैं दूंगा...

अलीगढ़: 74 वे गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में छात्रों की ओर से 'अल्लाह हू अकबर' नारा लगाने का मामला सामने आया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक छात्र को निलंबित कर दिया है. एएमयू के प्रॉक्टर की ओर से किए गए एक ट्विट के मुताबिक इस मामले में एक छात्र को निलंबित किया गया है.

  • A student in NCC uniform, who in a viral video was seen raising a slogan unbecoming of the occasion during the Republic Day program at Aligarh Muslim University, placed under suspension with immediate effect pending inquiry: Proctor of AMU #UttarPradesh

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रॉक्टर वसीम ने बताया कि जिस छात्र ने नारा लगाया था उसकी पहचान हो गई है. उसका नाम वाहिदुरजमा है, जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे आफताब होस्टल में रूम अलॉट हुआ है. वाहिदुर्जमा मालदा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जैसे ही छात्र की पहचान हुई है, विश्वविद्यालय नियम के अनुसार एक्शन लिया गया है. छात्र को निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है. छात्र का मोबाइल बंद जा रहा है, बात करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि छात्र ने ऐसा क्यों किया है इस बारे में छात्र से बातचीत नहीं हो पाई है. अनुशासन समिति के 6 सदस्य के सामने यह पूरा मामला रखा जाएगा. अनुशासन कमेटी अपना निर्णय लेगी.

अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम यह बोले.

वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और श्रम व सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे नारे लगाने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, किराया मैं दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम में से मुस्लिम शब्द हटाकर अलीगढ़ विश्वविद्यालय कर देना चाहिए.

राज्यमंत्री ने ये कहा.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जाने का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद खलबली मच गई थी. इस मामले को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता व प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि "अल्लाह हू अकबर" के नारे मस्जिद में लगाएं, अपने घर पर लगाएं, ठीक है कोई बात नहीं.

यह राष्ट्रीय पर्व है, राष्ट्रीय त्योहार है, इस देश का सरकारी त्यौहार है. 26 जनवरी और 15 अगस्त को इस दिन अगर झंडे के नीचे ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाए तो आप आतंकवादी हैं. आतंकवादियों को तत्काल यहां से डेढ़ सौ रुपए की एक रोटी पाकिस्तान में मिल रही है तो वहां इनको भेज देना चाहिए. इनके पास पैसा नहीं है तो पैसा मैं दूंगा. ऐसे जाहिल लोग यहां से चले जाएं क्योंकि यह हिंदुस्तान की तरक्की को तरक्की नहीं चाहते. मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और देश तरक्की की राह पर बढ़ा हुआ है.

आज हम देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बात कर रहे हैं और यह बेईमान हिंदुस्तान का खाएंगे और पाकिस्तान का गीत गाएंगे तो ऐसे षड्यंत्रकारियों को आतंकवादी श्रेणी में डालकर इन पर राष्ट्रद्रोह लगाकर जेल में डालना चाहिए, नहीं तो इनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए. जहां पर डेढ़ सौ रुपए की रोटी खाएं जाकर. इस मामले में विश्व विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और तत्काल निष्कासित करना चाहिए. विश्वविद्यालय से और राष्ट्रद्रोह का केस उन पर दर्ज कराना चाहिए. अगर विश्वविद्यालय ईमानदारी से हिंदुस्तानी परिभाषा को परिभाषित करता है तो नहीं तो मैं इस बात को समझ लूंगा इसमें विश्वविद्यालय की मिलीभगत है और इस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम अलीगढ़ विश्वविद्यालय होना चाहिए मुस्लिम शब्द हटा देना चाहिए.

सांसद संतीश गौतम बोले, एसएसपी से करेंगे शिकायत
अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि इस मामले में जल्द ही एसएसपी से बात कर एफआईआर दर्ज कराएंगे. कुलपति और प्रॉक्टर की मानसिकता ठीक नहीं है. ऐसे मामलों को लेकर वह कठोर कार्रवाई नहीं करते हैं. इस वजह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

छात्रों के समर्थन में आए सासंद शफीकुर्रहमान बर्क
नारे लगाने वाले छात्रों का बचाव करते हुए संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बचाव किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि छात्रों ने यह सब जानबूझकर नहीं किया होगा बल्कि उन्होंने जज्बात में आकर नारे लगा दिए होंगे. बहराल इसे बेवजह मुद्दा न बनाया जाए. एसपी सांसद ने कहा कि छात्रों को मजहबी नारे लगाने की उस समय आवश्यकता नहीं थी. सांसद ने छात्रों पर कार्रवाई की बात पर कहा कि मुसलमानों के खिलाफ जरा सा भी मामला सामने आता है तो मुसलमानों को डराने के लिए और धमकाने के लिए प्रशासन दौड़ पड़ता है. यह कोई ऐसी खास बात तो नहीं है एक मज़हबी नारा है, जो उन्होंने लगा दिया होगा लेकिन इस पर कानूनी कार्रवाई की क्या जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः AMU में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लगे अल्लाह हू अकबर के नारे

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.