ETV Bharat / state

इस मेडिकल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फेफड़ों की बीमारी का होगा इलाज, जानिए कैसे?

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:22 PM IST

अलीगढ़ स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से फेफड़ों की बीमारी का इलाज हो सकेगा. इसके लिए ट्रायल किया जा रहा है.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

अलीगढ़: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएन)के टीवी और चेस्ट विभाग के साथ रेडियो डायग्नोसिस विभाग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर से फेफड़ों की बीमारी का इलाज करेगा. यूएस की मेडिकल कॉलेज के साथ सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है.


जेएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद शमीम और रेडियो डायग्नोस्टिक डिपार्टमेंट के चिकित्सकों की टीम यूएस मायो क्लीनिकल कॉलेज के साथ एआई सॉफ्टवेयर पर अध्ययन और ट्रायल कर रही है. मेडिकल कॉलेज में 50 मरीजों का डाटा सॉफ्टवेयर में अपलोड किया है. जिसके आधार पर तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है. ट्रायल बेस में अभी फेफड़ों से जुड़ी दो बीमारी ली गई है. जिसमें सीना सही ढंग से न फूलना (IPF) और लंग में हवा का सही से एक्सचेंज न हो पाना (NSIP) शामिल है.

टीवी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद शमीम और उनकी की टीम का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर से उपचार करने से अमेरिका में बेहतर रिजल्ट आ रहे हैं. रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सैफुल्लाह खालिद ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज में एआई सॉफ्टवेयर से ट्रायल स्टडी की जा रही है. बेहतर रिजल्ट आने पर सॉफ्टवेयर खरीद कर मरीजों का उपचार किया जाएगा. अभी तक किसी मरीज के लंग्स में डायग्नोस के लिए सिटी स्कैन समेत अन्य जांच की सहायता ली जाती है. इसके बाद चिकित्सकों का पैनल रिपोर्ट देखता है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने स्टडी व सॉफ्टवेयर की परख के लिए अभी 50 मरीजों का डाटा अपलोड किया है. देखा जाए तो स्टडी लगभग पूरी होने को है. स्टडी की रिपोर्ट सही आई तो सॉफ्टवेयर खरीद कर इलाज किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंट तरीके से सोचने वाला सॉफ्टवेयर बनाने का एक तरीका है. जो मानव मस्तिक जैसा सोचता है और समस्या को हल करते समय सिखाता है. कैसे निर्णय लेते हैं और कैसे काम करते हैं, यह एआई के जरिए जान सकते है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तीन प्रकार का होता है. पहला WEAK AI, दूसरा STRONG AI और तीसरा SUPER AI है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जान मैंकार्थी है.

इसे भी पढ़ें-फेफड़ों में भरा पानी निकलवाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हाेगा ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.