ETV Bharat / state

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही: 21 कॉमन सर्विस सेंटर का लाइसेंस किया गया निरस्त

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:55 PM IST

आयुष्मान कार्ड कैंप में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के अनुपस्थित रहने और जिलाधिकारी के आदेश का पालन न करने पर 21 कॉमन सर्विस सेंटरों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इसमें अकराबाद, बिजौली, चंडोस, धनीपुर, गंगीरी, इगलास, जवां सिकंदरपुर, खैर, लोधा ब्लॉक में बने केंद्रों को निरस्त किया गया है .

सेल्वा कुमारी जे
सेल्वा कुमारी जे

अलीगढ़: आयुष्मान कार्ड योजना में पिछड़ने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आयुष्मान कार्ड कैंप के 21 कॉमन सर्विस सेंटर के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड कैंप में अनुपस्थित रहने और प्रशासन के नियमों की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने बताया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाना प्राथमिकता है.

वहीं इस मामले में सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड कैंप में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के अनुपस्थित रहने और जिलाधिकारी के आदेश का पालन न करने पर 21 कॉमन सर्विस सेंटरों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इसमें अकराबाद, बिजौली, चंडोस, धनीपुर, गंगीरी, इगलास, जवां सिकंदरपुर, खैर, लोधा ब्लॉक में बने केंद्रों को निरस्त किया गया है .

21 कॉमन सर्विस सेंटर का लाइसेंस किया गया निरस्त
21 कॉमन सर्विस सेंटर का लाइसेंस किया गया निरस्त
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों ने अगर सुधार नहीं किया तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. जिले में जुलाई माह तक दो लाख 52 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं. आयुष्मान भारत योजन भाजपा सरकार की महत्तवाकांक्षी योजना हैं, लेकिन गरीबों के कार्ड बनाने में लापरवाही की जा रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के कार्ड शहर और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं. भारत सरकार की सेवा प्रदाता पर शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकृत सीएससी संचालकों को कैंप में उपस्थित रहकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था. कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को कैंप में उपस्थित रहने के लिए कंट्रोल रूम से भी लगातार सूचना दी जा रही थी, लेकिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक आदेशों की अवहेलना कर लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने 21 कॉमन सर्विस सेंटर के लाइसेंस को निरस्त करने का आदेश दिया है.

मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस लापरवाही के चलते पहले भी सात कॉमन सर्विस सेंटर निरस्त किए गए थे. केंद्र संचालकों में कोई सुधार फिर नहीं देखने को मिला है. जबकि लगातार चेतावनी दी जा रही थी. इन कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को ब्लैक लिस्ट कर उनका केंद्र निरस्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 51 शराब माफिया और तस्करों की खुली हिस्ट्रीशीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.