कोरोना वैक्सीनेशन के बाद शरीर बन रहा चुंबक ? चिपक रहे सिक्के और चम्मच

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:08 PM IST

अलीगढ़ का मैग्नेट मैन.
अलीगढ़ का मैग्नेट मैन. ()

यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर से लोहे की वस्तुएं चिपकने का दावा किया है. हालांकि इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि पसीना आने के कारण ऐसा हो रहा है.

अलीगढ़: कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहों के बीच अब एक नई बात सामने आ रही है. अलीगढ़ में एक मैग्नेटिक मैन मिला है, जिसके शरीर पर लोहे की वस्तुएं चिपक रही हैं. इस तरह की घटना जब इस शख्स के साथ हुई तो वह घबरा गया और उसने मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने भी प्रैक्टिकल करके देखा तो सभी लोहे की चीजें शरीर पर चिपकने लगीं. आइये जानते हैं ये सच है या महज अफवाह...

वैक्शीनेशन के बाद यह लोगों में देखने को मिला

दरअसल, अलीगढ़ के इगलास इलाके के निवासी उदयवीर सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं. अप्रैल 2021 के फर्स्ट वीक में उन्होंने वैक्सनीनेशन कराया था. जिसकी दूसरी डोज भी उन्होंने समयानुसार लगवा ली. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई थी. उदयवीर को जब पता चला कि वैक्सीनेशन कराने के बाद लोगों के शरीर में मैग्नेटिक पावर देखने को मिल रही है तो उदयवीर सिंह ने भी अपने शरीर पर सिक्के और अन्य चीजें चिपका कर देखी. उनके शरीर में वह सब चीजें चिपक रही थीं. जिसको देखकर वह भी हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने सोमवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर रंजन से संपर्क किया. जहां प्रैक्टिकल के तौर पर वही चीजें दोहराई गईं तो यह दावा सही निकला. यह सब देख कर डॉक्टर रंजन भी हैरान रह गए.

अलीगढ़ का मैग्नेट मैन.

एअर कंडीशन में नहीं हुआ असर

उदयवीर सिंह ने दोपहर में अपने साथी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप सिंह कल्याणी से संपर्क किया. जहां सीएमओ ने उनको अपने चेंबर में एयर कंडीशन में बैठाकर प्रैक्टिकल किया तो मैग्नेटिक पावर नजर आई. उदयवीर सिंह का कहना है कि वह बिल्कुल स्वास्थ्य हैं. उनको शारीरिक रूप से कोई भी परेशानी नहीं है. उदयवीर ने कहा कि उनके साथ जो भी हो रहा है, वह भविष्य में देखने की बात है.

इस संबंध में सीएमओ बीपी सिंह ने बताया है कि यह पसीना आने के कारण हो रहा है. हालांकि इस तरह की घटना पसीना होने के बावजूद भी हर किसी के साथ नहीं हो रही है.

ऐसा ही मामला थाना सासनी गेट क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर बृजेश मोहन के साथ भी देखने को मिला. उनके शरीर से भी सिक्के, धातु और चम्मच चिपक रहे हैं. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. हालांकि इस तरह की घटना महाराष्ट्र के नासिक में भी देखने को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.