ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को जूते से मारा, भाजपाइयों ने घेरा थाना

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:46 PM IST

अलीगढ़ में एक हिंदू महिला से मुस्लिम युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई. युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जूतों से मारा. पीड़िता ने पास के थाने में पहुंचकर खुद को बचाया.

अलीगढ़
अलीगढ़

अलीगढ़: छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती को युवक ने जूते से मारा. महिला ने किसी तरह पुलिस थाने पहुंचकर अपनी जान बचाई. आरोप है कि मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने हिंदू महिला के साथ छेड़छाड़ की. जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जूते से मारा. जानकारी होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ऊपरकोट बाजार में खरीदारी करने गई थी. बाजार में मुस्लिम समुदाय के युवक साजिद ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने बताया कि साजिद की ऊपरकोट इलाके में जूते चप्पल की दुकान है. साजिद महिला से आपत्तिजनक इशारे करके बदतमीजी कर रहा था. जब महिला बाजार गई तो साजिद ने मोबाइल से उसका फोटो खींचा. इस पर पीड़िता ने विरोध किया, तो साजिद ने छेड़छाड़ की. इतना ही साजिद ने महिला के साथ गाली-गलौज भी किया.
पीड़िता ने बताया कि साजिद ने उसके मुंह पर जूते मारे और आपत्तिजनक हरकते की.

वहीं, मौके मौजूद युवक के समुदाय के लोगों ने ने भी साजिद का पक्ष लेते हुए धमकाया और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद पीड़िता ने बमुश्किल थाने पहुंचकर अपनी लाज बचाई. वहीं, पीड़िता ने साजिद के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में ऊपरकोट कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है और जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:पुलिस का खुलासा, मृतक नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पिटाई पर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.