ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर प्रेमी ने किया ब्लाॅक तो छात्रा ने लगाई फांसी

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:29 PM IST

अलीगढ़ में 21 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी के सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने और शादी से इंकार करने से परेशान होकर फांसी लगा ली.

etv bharat
थाना सिविल लाइन क्षेत्र

अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर की रहने वाली युवती ने प्यार में असफल होने पर सुसाइड कर लिया. मृत 21 वर्षीय छात्रा बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्रा की बातचीत एक युवक से लगातार होती थी. सोशल मीडिया पर भी उससे लगातार संपर्क में थी. शुक्रवार को वह काफी परेशान थी. हालांकि जिस युवक से बातचीत होती थी, उससे शादी की भी बातचीत चल रही थी. बताया जाता है कि युवक ने शादी से इंकार कर दिया. इस बात से युवती परेशान थी. उसके बाद प्रेमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी छात्रा को ब्लॉक कर दिया.

मृतक छात्रा वर्षा के पिता राजू सैनी ने बताया कि युवक अक्सर वर्षा से मोबाइल पर बात करता था. एक दिन पहले प्रेमी ने छात्रा के बात करने पर लड़की के पिता से नाराजगी जताई. कहा कि आपकी बेटी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता हूं. लड़के ने कड़े लहजे में कहा कि अगर छात्रा बात करती है तो उसकी शिकायत पुलिस में कर दूंगा. पिता राजू ने बताया कि इस वाकये को लेकर वर्षा तनाव में आ गई. शुक्रवार को घर के लोग जब काम में व्यस्त थे तब वर्षा ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी.

यह भी पढ़ें:फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...

इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि छात्रा ने घर में ही फंदे पर लटककर जान दे दी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने बताया कि मौत के हर पहलू की जांच की जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि युवक की नौकरी उसके पिता की जगह रेलवे में लग गई है. इसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया. छात्रा के पिता राजू ने बताया बेटी युवक की कापी तारीफ करती थी. बेटी को भरोसा था कि वह उससे शादी कर लेगा. युवक के चलते परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.