ETV Bharat / state

अलीगढ़: खेत पर काम करने गई महिला से गैंगरेप

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:10 PM IST

gang rape of a woman in aligarh
खेत में काम करने गई महिला से गैंगरेप.

15:05 October 07

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला खेत पर काम करने गई हुई थी. मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

अलीगढ़: जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम करने गई महिला के साथ चार युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पशुओं के लिए चारा लेने के लिए महिला खेत पर गई हुई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. 

बुधवार को थाना क्वार्सी क्षेत्र में जंगल स्थित बाजरे के खेत में काम कर रही एक महिला के साथ चार लोगों ने बारी-बारी से दुराचार की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला का दुराचार करते समय एक वीडियो बना लिया और महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. 

डरी सहमी महिला ने घटना की जानकारी अपने देवरानी को दी, जिसके बाद घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: मासूम की दुष्कर्म के बाद मौत, लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को मेडिकल के लिए ले जाया गया. बाकी फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रॉपर एविडेंस जो भी उनको मिला, वह कलेक्ट किया.

इस केस में थाने पर तुरंत ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो अभियुक्त बताए जा रहे हैं, उनकी तलाश के लिए दबिश जारी है. शीघ्र ही उनको पकड़ा जाएगा. बाकी जो जांच में साक्ष्य निकल कर आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
शुभम पटेल, एसपी ग्रामीण

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.