महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद पर FIR, मदरसों और एएमयू को बम से उड़ाने का दिया था विवादित बयान

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 1:17 PM IST

Etv Bharat

अलीगढ़ में रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है (FIR on Mahamandaleshwar Swami Yeti Narasimhanand). यति नरसिंहानंद के साथ इस मामले में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा शकुन पांडे समेत कई अन्य भी शामिल हैं.

अलीगढ़ः जिले में रविवार को श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर नौरंगाबाद स्थित सनातन सभागार में महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद महाराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा का प्रण लिया था. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एएमयू और मदरसों को बम से उड़ाने तक की बात कह दी थी. इसके बाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद (FIR on Mahamandaleshwar Swami Yeti Narasimhanand ), कार्यक्रम के आयोजक हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा शकुन पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ थाना गांधी पार्क में मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने मदरसे की जांच को लेकर कहा कि जैसे चीन करता है. मदरसे के सारे विद्यार्थी को ऐसे शिविरों में भेज देना चाहिए. जहां से उनके दिमाग से कुरान नाम का वायरस निकाला जा सकें. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में महिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद अमूटा का चुनाव निरस्त किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस्लाम को सारी दुनिया जानती है. एएमयू इस्लाम का सबसे बड़ा गढ़ है. यहीं से भारत की विभाजन की नींव रखी गई थी. उन्होंने कहा कि मदरसे की तरह एएमयू को भी बारुद से उड़ा देना चाहिए और जितने लोग इसमें रहते हैं उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेजकर उनके दिमाग का इलाज होना चाहिए और बिल्डिंग को बमों से ध्वस्त कर देना चाहिए.

जानकारी देते एसपी सिटी कुलदीप गुनावत

वहीं इस मामले में अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि गांधी पार्क निवासी अशोक पांडे तथा पूजा शकुन पांडे द्वारा अपने बी दास कंपाउंड स्थित निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए थे. उसी में ही स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती ने एक संप्रदाय विशेष के संस्थानों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके आधार पर थाना गांधी पार्क में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यति नरसिंहानंद महाराज बोले, मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.